तमन्नाह भाटिया के हेयरस्टाइल से लें इंस्पिरेशन! गजरा बन से लेकर मेसी बन तक, हर लुक के लिए एक खास स्टाइल। पोनीटेल, स्लीक बन या फिर ब्रेडेड हेयर, कौन सा ट्राई करेंगे?
पारंपरिक गजरा बन सालों से महिलाओं की पहली पसंद रही है। ये हेयरस्टाइल आपको ट्रेडिश्नल और ग्लैमरस लुक देता है।
मेसी बन गाउन, ड्रेस और साड़ी-लहंगा के साथ खूब जचता है। ये आपके चहरे को खूबसूरत और क्लासी लुक देता है।
पोनी टेल हेयर स्टाइल सिंपल और सटल लुक के लिए बेहतरीन है। इस हेयर स्टाइल को आप जल्दबाजी में बनाकर कुल और क्लासी लुक पा सकते हैं।
गाउन, साड़ी और दूसरे आउटफिट के साथ इस तरह के स्लीक बन आपके चहरे पर खूब जचेंगे। इस तरह के हेयर स्टाइल आजकल बहुत ट्रेंड में है।
गुलाब के फूलों के साथ गुथीं हुई ये ब्रेडेड हेयर स्टाइल आपके लहंगा, सूट और साड़ी इन तीनों एथनिक आउटफिट के साथ खूब जचेगी।