Hindi

वेवी हेयर के लिए परफेक्ट है Tamannaah Bhatia के ये 5 Cool Hairstyle!

Hindi

देखें तमन्ना भाटिया के क्लासी हेयरस्टाइल

तमन्नाह भाटिया के हेयरस्टाइल से लें इंस्पिरेशन! गजरा बन से लेकर मेसी बन तक, हर लुक के लिए एक खास स्टाइल। पोनीटेल, स्लीक बन या फिर ब्रेडेड हेयर, कौन सा ट्राई करेंगे?

Image credits: Instagram
Hindi

गजरा बन बनाएं

पारंपरिक गजरा बन सालों से महिलाओं की पहली पसंद रही है। ये हेयरस्टाइल आपको ट्रेडिश्नल और ग्लैमरस लुक देता है।

Image credits: Instagram
Hindi

मेसी बन है क्लासी

मेसी बन गाउन, ड्रेस और साड़ी-लहंगा के साथ खूब जचता है। ये आपके चहरे को खूबसूरत और क्लासी लुक देता है।

Image credits: Instagram
Hindi

पोनी टेल लुक है कुल

पोनी टेल हेयर स्टाइल सिंपल और सटल लुक के लिए बेहतरीन है। इस हेयर स्टाइल को आप जल्दबाजी में बनाकर कुल और क्लासी लुक पा सकते हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

स्लीक बन से मिलेगा डिसेंट लुक

गाउन, साड़ी और दूसरे आउटफिट के साथ इस तरह के स्लीक बन आपके चहरे पर खूब जचेंगे। इस तरह के हेयर स्टाइल आजकल बहुत ट्रेंड में है।

Image credits: Instagram
Hindi

ब्रेडेड हेयरस्टाइळ विथ रोज़

गुलाब के फूलों के साथ गुथीं हुई ये ब्रेडेड हेयर स्टाइल आपके लहंगा, सूट और साड़ी इन तीनों एथनिक आउटफिट के साथ खूब जचेगी।

Image credits: Instagram

हर नजर ठहर जाएगी, जब आप पहनेंगी करिश्मा तन्ना के वेस्टर्न आउटफिट्स!

हीरे सा चमकेगा नगीना! लंबी उंगलियों पर खिलेंगे Stone Bichiya Designs

Fair & Lovely लगेंगी स्वीट 16 गर्ल, चुनें Sanjeeda Shaikh से ब्लाउज

I Love You बोलते नहीं थकेंगे पतिदेव ! पहनें Kiara से Blouse Designs