वेवी हेयर के लिए परफेक्ट है Tamannaah Bhatia के ये 5 Cool Hairstyle!
Other Lifestyle Dec 20 2024
Author: Chanchal Thakur Image Credits:Instagram
Hindi
देखें तमन्ना भाटिया के क्लासी हेयरस्टाइल
तमन्नाह भाटिया के हेयरस्टाइल से लें इंस्पिरेशन! गजरा बन से लेकर मेसी बन तक, हर लुक के लिए एक खास स्टाइल। पोनीटेल, स्लीक बन या फिर ब्रेडेड हेयर, कौन सा ट्राई करेंगे?
Image credits: Instagram
Hindi
गजरा बन बनाएं
पारंपरिक गजरा बन सालों से महिलाओं की पहली पसंद रही है। ये हेयरस्टाइल आपको ट्रेडिश्नल और ग्लैमरस लुक देता है।
Image credits: Instagram
Hindi
मेसी बन है क्लासी
मेसी बन गाउन, ड्रेस और साड़ी-लहंगा के साथ खूब जचता है। ये आपके चहरे को खूबसूरत और क्लासी लुक देता है।
Image credits: Instagram
Hindi
पोनी टेल लुक है कुल
पोनी टेल हेयर स्टाइल सिंपल और सटल लुक के लिए बेहतरीन है। इस हेयर स्टाइल को आप जल्दबाजी में बनाकर कुल और क्लासी लुक पा सकते हैं।
Image credits: Instagram
Hindi
स्लीक बन से मिलेगा डिसेंट लुक
गाउन, साड़ी और दूसरे आउटफिट के साथ इस तरह के स्लीक बन आपके चहरे पर खूब जचेंगे। इस तरह के हेयर स्टाइल आजकल बहुत ट्रेंड में है।
Image credits: Instagram
Hindi
ब्रेडेड हेयरस्टाइळ विथ रोज़
गुलाब के फूलों के साथ गुथीं हुई ये ब्रेडेड हेयर स्टाइल आपके लहंगा, सूट और साड़ी इन तीनों एथनिक आउटफिट के साथ खूब जचेगी।