दुल्हन का गृह प्रवेश होगा खास! जब सास देगी 7 Gold हूप झुमका Earrings
Other Lifestyle Dec 20 2024
Author: Bhawana tripathi Image Credits:pinterest
Hindi
गोल्ड मीनाकारी हूप झुमका
नई बहू के गृह प्रवेश के दौरान दौरान सास गोल्ड चेन या सोने की बालिया देती हैं। आप नई बहूरानी को 5 ग्राम की मीनाकारी हूप झुमका देकर खुश कर सकती हैं।
Image credits: pinterest
Hindi
बॉल लटकन हूप झुमका
गोल्ड के हूप झुमका में आपको कई लेटेस्ट डिजाइन मिल जाएंगे। आप भारी डिजाइंस में बॉल लटकन इयररिंग्स भी ले सकती हैं।
Image credits: pinterest
Hindi
गोल्ड स्मॉल हूप इयररिंग्स
अगर आपका बजट ज्यादा नहीं है तो 3 ग्राम के हूप-झुमका इयररिंग डिजाइन चुनें। ये दिखने में आकर्षक होते हैं और जेब पर भी भारी नहीं पड़ेंगे।
Image credits: pinterest
Hindi
यू शेप हूप झुमका डिजाइन
गोल हूप नहीं पसंद तो इयररिंग्स के लेटेस्ट डिजाइन आप चुन सकती हैं। यू शेप हूप झुमका डिजाइन में बेल यानी घंटी जैसा डिजाइन इसे यूनिक लुक दे रहा है।
Image credits: pinterest
Hindi
नहीं खलेगी झुमके की कमी
हूप झुमका इयरिंग में एक साथ दो इयरिंग का मजा मिलता है। हूप में अटैक झुमके चेहरे को राजसी लुक देते हैं। आप नई बहूरानी को ऐसे इयररिंग्स देकर खुश कर सकती हैं।
Image credits: pinterest
Hindi
बॉल-घुंगरू गोल्ड इयररिंग्स
हूप झुमका में बॉल डिजाइन इसे खास बना रहा है। साथ ही हूप में स्पाइरल डिजाइन इयररिंग को हैवी लुक दे रहा है।