नई बहू के गृह प्रवेश के दौरान दौरान सास गोल्ड चेन या सोने की बालिया देती हैं। आप नई बहूरानी को 5 ग्राम की मीनाकारी हूप झुमका देकर खुश कर सकती हैं।
गोल्ड के हूप झुमका में आपको कई लेटेस्ट डिजाइन मिल जाएंगे। आप भारी डिजाइंस में बॉल लटकन इयररिंग्स भी ले सकती हैं।
अगर आपका बजट ज्यादा नहीं है तो 3 ग्राम के हूप-झुमका इयररिंग डिजाइन चुनें। ये दिखने में आकर्षक होते हैं और जेब पर भी भारी नहीं पड़ेंगे।
गोल हूप नहीं पसंद तो इयररिंग्स के लेटेस्ट डिजाइन आप चुन सकती हैं। यू शेप हूप झुमका डिजाइन में बेल यानी घंटी जैसा डिजाइन इसे यूनिक लुक दे रहा है।
हूप झुमका इयरिंग में एक साथ दो इयरिंग का मजा मिलता है। हूप में अटैक झुमके चेहरे को राजसी लुक देते हैं। आप नई बहूरानी को ऐसे इयररिंग्स देकर खुश कर सकती हैं।
हूप झुमका में बॉल डिजाइन इसे खास बना रहा है। साथ ही हूप में स्पाइरल डिजाइन इयररिंग को हैवी लुक दे रहा है।