Hindi

छोड़े Gold-डायमंड का चक्कर, रानी बना देंगे 300रु वाले Mangalsutra !

Hindi

मंगलसूत्र डिजाइन

ऑफिस जाती हैं तो सुहाग की निशानी भी खास होनी चाहिए। लॉन्ग मंगलसूत्र पहनने की बजाय आप गोल्ड-ब्लैक मोती स्टाइल ये मंगलसूत्र चुनें। जहां बीच में बड़ा सा स्टोन लगा है। 

Image credits: instagram
Hindi

डबल लेयर मंगलसूत्र

साड़ी-सूट को रॉयल लुक देने में डबल लेयर मंगलसूत्र कमी नहीं रकेगा। जहां चेन-काले मोती और पिंक नग का काम है। आर्टिफिशियल ऐसे मंगलसूत्र आपको 250 रु तक आराम से मिल जायेंगे।

Image credits: instagram
Hindi

काले धागे वाला मंगलसूत्र

कई महिलाएं ब्लैक मोती वर्क पसंद करती है। आप भी उन्ही में से हैं तो काले धागे से हटकर ऐसा चेन मंगसूत्र चुनें। फोटो में स्क्वायर कट स्टोन काले मोतियों संग अटैच किया गया है।

Image credits: instagram
Hindi

छोटा मंगलसूत्र डिजाइन

जो महिलाएं गले को भरा दिखाना चाहती हैं लेकिन हार पसंद नहीं तो ऐसे स्टोन वाले मंगलसूत्र चुनें। ये चोकर नेकलेस का काम करता है। इससे पहनने बाद एक्स्ट्रा जूलरी की जरूरत नहीं पड़ेगी।

Image credits: instagram
Hindi

मंगलसूत्र डिजाइन फैंसी

सोने का मंगलसूत्र लेना हर किसी के बजट में नहीं होता है। ऐसे में आप हाफ मून पर रोज ये स्टोन रोजगोल्ड मंगलसूत्र पहनें। ये कुछ ज्याद यूनिक है। जिसे क्यूबिक चेन के साथ बनाया गया है।

Image credits: instagram
Hindi

सिंपल मंगलसूत्र डिजाइन

चिक फ्लावर पर आधारित ये मंगलसूत्र डेलीवियर के लिए परफेक्ट है। आप इसे गोल्ड में बनवाने के साथ ड्यूप डिजाइन में चुन सकती हैं। ये आप क्लासी दिखाने में कमी नहीं रखेगा।

Image credits: instagram
Hindi

शॉर्ट मंगलसूत्र डिजाइन

ब्लैक बीड सुहाग का अहम हिस्सा है। यहां तक सेलेब भी ऐसे मंगलसूत्र पसंद करती है। आउटफिट के साथ क्लास जोड़ते हुए आप भी इसे वियर करें। गोल्ड में तो महंगा होगा पर ड्यूप खरीद सकती हैं।

Image credits: instagram

दुल्हन का गृह प्रवेश होगा खास! जब सास देगी 7 Gold हूप झुमका Earrings

2024 में Trendy Watch ने बढ़ाई हाथों की खूबसूरती, क्या आपने की ट्राई

वेवी हेयर के लिए परफेक्ट है Tamannaah Bhatia के ये 5 Cool Hairstyle!

हर नजर ठहर जाएगी, जब आप पहनेंगी करिश्मा तन्ना के वेस्टर्न आउटफिट्स!