बनें पति के ख्वाबों की रानी ! Jimmy Choo Saree से रचाएं इश्क की कहानी
Other Lifestyle Dec 20 2024
Author: Anshika Tiwari Image Credits:Pinterest
Hindi
नेट ऑर्गेंजा सिल्क साड़ी
आजकल जिमी चू साड़ी यानी ऑर्गेंजा सिल्क धूम मचा रही है। ये अफॉर्डेबल होने के साथ बोल्ड लुक देती है। आप भी महंगी साड़ी खरीद बोर हो चुकी हैं तो इसकी कई डिजाइन्स देखें।
Image credits: Instagram
Hindi
ऑर्गेजा सिल्क साड़ी विद टिशू बॉर्डर
2000 रु तक आप ऑर्गेंजा सिल्क फैब्रिक पर ऐसी टिशू साड़ी खरीद सकती हैं। ये हैवी न होकर भी स्टाइलिश लुक देती है। पार्टी में आप इसे एंब्रॉयडरी ब्लाउज+ चोकर नेकलेस संग टीमअप करें।
Image credits: instagram
Hindi
कढ़ाईदार ऑर्गेंजा सिल्क साड़ी
एंब्रॉयडरी ऑर्गेंजा सिल्क साड़ी स्टनिंग लुक देती है। पतिदेव का ध्यान खींचना चाहती हैं तो इसे चुनें। जब भी ऐसी साड़ी चुनें ब्लाउज मिनिमल रखे। आप मिनिम जूलरी संग लुक कंप्लीट करें।
Image credits: Pinterest
Hindi
टिशू ऑर्गेंजा सिल्क साड़ी
फेस्टिव सीजन से लेकर पार्टी लुत तक टिशू ऑर्गेंजा साड़ी आग लगा देगी। ऑनलाइन ऐसी साड़ियों की कई रेज 1500-2000 रु तक मिल जायेगी। आप इसे ब्रालेट ब्लाउज और क्लासी जूलरी संग टीमअप करें।
Image credits: Pinterest
Hindi
साटन ऑर्गेंजा सिल्क साड़ी
साटन साड़ी बोल्ड स्टेटमेंट बनाये रखती है। पतली कमर पर ऐसी साड़ी खूब खिलती है। आप स्कूल से लेकर ऑफिस तक इसे वियर कर सकती हैं। ये स्ट्रेपी या ब्रालेट संग खिलेगी।
Image credits: Pinterest
Hindi
प्लेन ऑर्गेंजा सिल्क साड़ी
अगर ज्यादा बजट नहीं है तो 400-500 रु तक मिलने वाली प्लेन ऑर्गेंजा सिल्क साड़ी खरीदें। ये फेयरवेल पार्टी से ऑफिस तक शानदार लुक देगी। साड़ी प्लेन है इसलिए ब्लाउज थोड़ा भारी रखें।
Image credits: Pinterest
Hindi
प्रिंटेड ऑर्गेंजा सिल्क साड़ी
2024 में प्रिंटेड वर्क टॉप ट्रेंड में रहा। लाइम येलो नेट पर प्रिंटेड ऑर्गेंजा सिल्क साड़ी पहन आप अप्सरा से कम नहीं लगेगा। साड़ी संग डीप नेक ब्लाउज और पतला सा चोकर पहनें।