'Mismatched' से झलकेगी रॉयलिटी ! देखें Salwar Suit के लेटेस्ट डिजाइन
Hindi

'Mismatched' से झलकेगी रॉयलिटी ! देखें Salwar Suit के लेटेस्ट डिजाइन

कंट्रास्ट कलर सलवार सूट
Hindi

कंट्रास्ट कलर सलवार सूट

आजकल मॉर्डन दिखने के लिए कंट्रास्ट सलवार सूट का क्रेज बढ़ गया है। ये बेसिक से हटकर रॉयलिटी दिखाता है। आप भी कुछ ही पहनना चाह रही हैं तो ये कलेक्शन जरूर चेक करें। 

Image credits: Pinterest
कंट्रास्ट सलवार कमीज
Hindi

कंट्रास्ट सलवार कमीज

वाइब्रेंट कलर महिलाओं को पसंद आते हैं। आप भी ब्लू सलवार सूट को कट्रास्ट लुक देते हुए ग्रीन दुपट्टा कैरी करें। सूट सादा है तो दुपट्टा कढ़ा लें। साथ में ज्वेलरी भी कंट्रास्ट चुनें।

Image credits: Pinterest
सलवार सूट कलर कॉम्बिनेशन
Hindi

सलवार सूट कलर कॉम्बिनेशन

यलो+ग्रीन का कॉम्बिनेशन वेडिंग सीजन के लिए परफेक्ट लगता है। आप पुराने सूट को नये दुपट्टे संग स्टाइल कर रियूज कर सकती हैं। ये बहुत ज्यादा स्टाइलिश लगता है। 

Image credits: Pinterest
Hindi

कंट्रास्ट सलवार सूट ट्रेंड्स

ऑरेंज-पिक के कॉम्बिनेशन से हटकर एक बार लाइम ग्रीन+नारंगी कलर का सूट चुनें। ऐसे सूट बोल्ड लुक देते हैं। आप पटियाला या फिर अनारकली पैटर्न पर इसे वियर परी लग सकती हैं। 

Image credits: Pinterest
Hindi

पार्टी वियर कंट्रास्ट सलावर सूट

सोबर लुक चाहिए तो ब्लू+ऑरेंज से बढ़िया विकल्प नहीं मिलेगा। ये फेस्टिव से शादी सीजन तक शानदार लगता है। आप चाहें तो नारंगी इयररिंग्स के साथ लुक कंप्लीट कर सकती हैं। 

Image credits: Pinterest
Hindi

सिल्क कंट्रास्ट सलवार कमीज

पर्पल+पिंक कलर कॉम्बिनेशन लीग से हटकर लगता है। हालांकि ऐसे सूट डस्की रंग पर खिलते हैं। आपका कलर फेयर हैं तो इसे चुनें। मार्केट में इस कलर के कई सूट ऑप्शन मिल जायेंगे।  

Image credits: Pinterest
Hindi

सिंपल कंट्रास्ट सलवार सूट डिजाइन

ग्रीन+ब्लू कभी आउट ऑफ ट्रेंड नहीं होता। पाकिस्तान में ये कलर कॉम्बिनेशन बहुत पॉपुलर है। इस सलवार-सूट से यंग गर्ल्स इंस्पिरेशन ले सकती हैं। 

Image credits: Pinterest

प्लेन सूती साड़ी में आ जाएगी जान, पहनें Ajrakh Print के शानदार ब्लाउज

Aesthetic लगेगी ₹500 वाली प्लेन साड़ी, बजट में लें ऐसी सादा Satin

बनें पति के ख्वाबों की रानी ! Jimmy Choo Saree से रचाएं इश्क की कहानी

बनने वाली हैं दुल्हन, तो इन ट्रेंडी पंजाबी चूड़ा के डिजाइन को करें Try