आजकल मॉर्डन दिखने के लिए कंट्रास्ट सलवार सूट का क्रेज बढ़ गया है। ये बेसिक से हटकर रॉयलिटी दिखाता है। आप भी कुछ ही पहनना चाह रही हैं तो ये कलेक्शन जरूर चेक करें।
वाइब्रेंट कलर महिलाओं को पसंद आते हैं। आप भी ब्लू सलवार सूट को कट्रास्ट लुक देते हुए ग्रीन दुपट्टा कैरी करें। सूट सादा है तो दुपट्टा कढ़ा लें। साथ में ज्वेलरी भी कंट्रास्ट चुनें।
यलो+ग्रीन का कॉम्बिनेशन वेडिंग सीजन के लिए परफेक्ट लगता है। आप पुराने सूट को नये दुपट्टे संग स्टाइल कर रियूज कर सकती हैं। ये बहुत ज्यादा स्टाइलिश लगता है।
ऑरेंज-पिक के कॉम्बिनेशन से हटकर एक बार लाइम ग्रीन+नारंगी कलर का सूट चुनें। ऐसे सूट बोल्ड लुक देते हैं। आप पटियाला या फिर अनारकली पैटर्न पर इसे वियर परी लग सकती हैं।
सोबर लुक चाहिए तो ब्लू+ऑरेंज से बढ़िया विकल्प नहीं मिलेगा। ये फेस्टिव से शादी सीजन तक शानदार लगता है। आप चाहें तो नारंगी इयररिंग्स के साथ लुक कंप्लीट कर सकती हैं।
पर्पल+पिंक कलर कॉम्बिनेशन लीग से हटकर लगता है। हालांकि ऐसे सूट डस्की रंग पर खिलते हैं। आपका कलर फेयर हैं तो इसे चुनें। मार्केट में इस कलर के कई सूट ऑप्शन मिल जायेंगे।
ग्रीन+ब्लू कभी आउट ऑफ ट्रेंड नहीं होता। पाकिस्तान में ये कलर कॉम्बिनेशन बहुत पॉपुलर है। इस सलवार-सूट से यंग गर्ल्स इंस्पिरेशन ले सकती हैं।