Hindi

प्लेन सूती साड़ी में आ जाएगी जान, पहनें Ajrakh Print के शानदार ब्लाउज

Hindi

देखें प्लेन साड़ी के अजरक ब्लाउज डिजाइन

प्लेन सूती साड़ियों को स्टाइलिश बनाने के लिए अजरक प्रिंट ब्लाउज डिज़ाइन देखें। फुल स्लीव, थ्री-फोर्थ, पफ स्लीव, हॉल्टर नेक और कट स्लीव जैसे डिज़ाइन के साथ अपने लुक को निखारें।

Image credits: Pinterest
Hindi

फुल स्लीव अजरक प्रिंट ब्लाउज

प्लेन सूती साड़ी के साथ इस तरह के मल्टी अजरक प्रिंट वाले ब्लाउज बहुत शानदार लगते हैं। ब्लाउज के इस डिजाइन में फुल स्लीव है, जिसमें कई तरह के प्रिंट बने हुए हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

थ्री फोर्थ स्लीव अजरक प्रिंट ब्लाउज

प्लेन मरून, ब्लू, ब्लैक, रेड या फिक खादी रंग की साड़ी के साथ के लिए परफेक्ट ये थ्री-फोर्थ स्लीव में बनी ब्लाउज आपकी साड़ी में खूब जचेगी।

Image credits: Pinterest
Hindi

पफ स्लीव अजरक प्रिंट ब्लाउज

पफ स्लीव ब्लाउज की ये डिजाइन आपक क्युट लुक देने वाली है। छोटी बाजू में बनी ये डिजाइन आपके साड़ी पर खूब जमेगी।

Image credits: Pinterest
Hindi

हॉल्टर नेक अजरक प्रिंट ब्लाउज

ब्लैक, मरून, रेड और व्हाइट कलर की प्लेन सूती की साड़ी भी लगेगी हजारों की जब आप पहनेंगी ये क्लासी हॉल्टरनेक अजरक ब्लाउज।

Image credits: Pinterest
Hindi

कट स्लीव अजरक प्रिंट ब्लाउझ

गर्मियों की तैयारी अभी से कर ली है, तो इस तरह के कट स्लीव अजरक ब्लाउ आपकी प्लेन सूती साड़ी पर खूब जचेगी। 

Image credits: Pinterest

Aesthetic लगेगी ₹500 वाली प्लेन साड़ी, बजट में लें ऐसी सादा Satin

बनें पति के ख्वाबों की रानी ! Jimmy Choo Saree से रचाएं इश्क की कहानी

बनने वाली हैं दुल्हन, तो इन ट्रेंडी पंजाबी चूड़ा के डिजाइन को करें Try

सर्दियों में मेकअप के बाद चिपचिपा दिखता है चेहरा, इन हैक्स से करें Fix