प्लेन सूती साड़ियों को स्टाइलिश बनाने के लिए अजरक प्रिंट ब्लाउज डिज़ाइन देखें। फुल स्लीव, थ्री-फोर्थ, पफ स्लीव, हॉल्टर नेक और कट स्लीव जैसे डिज़ाइन के साथ अपने लुक को निखारें।
प्लेन सूती साड़ी के साथ इस तरह के मल्टी अजरक प्रिंट वाले ब्लाउज बहुत शानदार लगते हैं। ब्लाउज के इस डिजाइन में फुल स्लीव है, जिसमें कई तरह के प्रिंट बने हुए हैं।
प्लेन मरून, ब्लू, ब्लैक, रेड या फिक खादी रंग की साड़ी के साथ के लिए परफेक्ट ये थ्री-फोर्थ स्लीव में बनी ब्लाउज आपकी साड़ी में खूब जचेगी।
पफ स्लीव ब्लाउज की ये डिजाइन आपक क्युट लुक देने वाली है। छोटी बाजू में बनी ये डिजाइन आपके साड़ी पर खूब जमेगी।
ब्लैक, मरून, रेड और व्हाइट कलर की प्लेन सूती की साड़ी भी लगेगी हजारों की जब आप पहनेंगी ये क्लासी हॉल्टरनेक अजरक ब्लाउज।
गर्मियों की तैयारी अभी से कर ली है, तो इस तरह के कट स्लीव अजरक ब्लाउ आपकी प्लेन सूती साड़ी पर खूब जचेगी।