विंटर में अपने लुक को ग्रेसफुल बनाने के लिए आप सिल्क के कलरफुल स्कार्फ जोड़ सकती हैं। ये आपको फैशनेबल दिखाने में मदद करेंगे।
सर्दियों में लेदर स्कर्ट का चलन बढ़ जाता है। आप स्कर्ट और स्किन टाइट टॉप के साथ स्कार्फ पेयर कर सकती हैं जो की दिखने में कूल लुक देगा।
आप किसी भी बॉडीकॉन ड्रेस के साथ भी सिल्क डिजिटल प्रिंट स्कार्फ पहन सकती हैं। मोनोक्रोम ड्रेस के साथ मल्टीकलर स्कार्फ पहनें।
आपको अपनी ड्रेस के साथ कंट्रास्ट कलर का स्कार्फ चुनना चाहिए। आप इसे गले में बांधर स्टाइल करेंगी तो ठंड भी नहीं लगेगी और लुक भी क्लासी लगेगा।
ऐसा नहीं है कि आप केवल जींस-टीशर्ट या ड्रेस में ही स्कार्फ लुक फ्लॉन्ट कर सकती हैं। कोट-पैंट में भी सिल्क प्रिंटेड स्कार्फ एलिगेंट लुक देते हैं।
आपको मार्केट में सिल्क प्रिंटेड स्कार्फ 200 रु के अंदर मिल जाएंगे। आपको ऐसा कलर चूज करना चाहिए जो ज्यादातर ड्रेस के साथ मैच हो जाए।