Hindi

Xmas पर लाल हुआ पुराना, सोफिस्टिकेटेड लुक के लिए पहनें ग्रीन आउटफिट

Hindi

स्ट्रैपलेस लॉन्ग इवनिंग गाउन

क्रिसमस पार्टी पर लाल-सफेद रंग की कॉस्ट्यूम क्यों पहनी जाए, जब आप क्रिसमस ट्री से इंस्पायर्ड बॉटल ग्रीन कलर की ड्रेस पहन सकती हैं। जैसे करीना ने स्ट्रैपलेस इवनिंग गाउन कैरी की है।

Image credits: reddit
Hindi

शिमरी ग्रीन इवनिंग गाउन

आलिया भट्ट के इस लुक से आइडिया लेते हुए आप ग्रीन नेट फैब्रिक में वन शोल्डर इवनिंग गाउन बनवा सकती हैं। इसमें एक साइड स्लिट भी डालें।

Image credits: Pinterest
Hindi

बॉटल ग्रीन फ्लोई गाउन

क्रिसमस पार्टी पर ट्रेंडी ड्रेस पहनने के लिए आप दीपिका की तरह बॉटल ग्रीन कलर की प्लेन हाई थाई स्लिट ड्रेस पहन सकती हैं। इसे फ्लोई फैब्रिक से बनवाएं और वन शोल्डर डिजाइन दें।

Image credits: reddit
Hindi

पेप्लम स्टाइल ड्रेस

मलाइका अरोड़ा की तरह क्रिसमस पार्टी में एकदम क्रिसमस ट्री की तरह वाइब्रेंट दिखने के लिए आप वन शोल्डर पेप्लम स्टाइल हाई थाई स्लिट ड्रेस भी ट्राई कर सकती हैं।

Image credits: reddit
Hindi

हॉल्टर नेक सीक्वेंस लॉन्ग गाउन

क्रिसमस ईव पर डिफरेंट और क्लासी लुक के लिए आप करीना कपूर खान की तरह सीक्वेंस फैब्रिक में हॉल्टर नेक ड्रेस बनवा सकती हैं। इसे बैकलेस पैटर्न का बनवाएं।

Image credits: reddit
Hindi

सैटिन सिल्क ड्रेस

सोनम कपूर की तरह ट्रेंडी लुक अपनाने लिए आप ट्यूब स्टाइल बॉडीकॉन ग्रीन ड्रेस पहनें और उसके साथ ओवर साइज सेम फैब्रिक की लॉन्ग जैकेट स्टाइल करें।

Image credits: reddit
Hindi

श्रद्धा कपूर का क्यूट लुक

श्रद्धा कपूर की तरह आप शिमर डार्क ग्रीन फैब्रिक में स्ट्रैपलेस ड्रेस बनवा सकती हैं। इसे एंकल लेंथ का बनवाएं और हाई हील्स के साथ वियर करें।

Image credits: reddit
Hindi

कट आउट सीक्वेंस ड्रेस

क्रिसमस ईव पर अपने लुक से सभी को इंप्रेस करने के लिए आप ग्रीन सीक्वेंस फ्लोई फैब्रिक में इस तरह की कट आउट फ्रिल डिजाइन की ड्रेस भी पहन सकती हैं। 

Image credits: reddit

Tall गर्ल्स की मस्तानी होगी चाल, जब चुनेंगी करिश्मा तन्ना सी 8 साड़ी

Elegant With Attitude लुक, ट्राय करें मोनालिसा का पिंक अनारकली सूट

विंटर आउटफिट्स में जोड़े थोड़ा ग्रेस! 6 Dress संग जमेंगे Silk Scarf

'Mismatched' से झलकेगी रॉयलिटी ! देखें Salwar Suit के लेटेस्ट डिजाइन