Hindi

Tall गर्ल्स की मस्तानी होगी चाल, जब चुनेंगी करिश्मा तन्ना सी 8 साड़ी

Hindi

41 की करिश्मा तन्ना

करिश्मा तन्ना 21 दिसंबर को अपना 41वां जन्मदिन मना रही हैं। इस मौके पर हम अदाकारा के साड़ी  लुक्स दिखाने जा रहे हैं। जिसे आप रिक्रिएट कर सकती हैं।

Image credits: Karishma Tanna/ Instagram
Hindi

लेस से सजी साड़ी

ऑफ व्हाइट साड़ी पर लेस लगाया गया है। जिसमें पर्ल जोड़े गए हैं। ब्रालेट ब्लाउज के साथ एक्ट्रेस की यह साड़ी लुक काफी सुंदर लग रही हैं। वेडिंग में आप इस तरह की साड़ी चुन सकती हैं।

Image credits: Karishma Tanna/ Instagram
Hindi

पिंक सिल्क साड़ी

पिंक सिल्क की साड़ी में करिश्मा बहुत ही प्यारी लग रही हैं। प्रिटेंड ब्लाउज के साथ प्लेन साड़ी काफी जच रही हैं।

Image credits: karishma tanna/Instagram
Hindi

ब्लैक बनारसी साड़ी

ब्लैक एंड गोल्डन बनारसी सिल्क साड़ी में करिश्मा ग्लैमरस लग रही हैं। स्टैप्स ब्लाउज और बेल्ट के साथ साड़ी को फ्यूजन लुक देने का काम कर रही है।पार्टी में आप इस लुक कॉपी कर सकती हैं।

Image credits: karishma tanna/Instagram
Hindi

गोल्डन सीक्वेंस साड़ी

गोल्डन सीक्वेंस साड़ी कभी आउट ऑफ फैशन नहीं होती, और करिश्मा तन्ना इसे ब्रालेट ब्लाउज और लाइट ज्वेलरी के साथ पेयर करती हैं।

Image credits: karishma tanna/Instagram
Hindi

चिकनकारी पर्पल साड़ी

लाइटवेट चिकनकारी पर्पल साड़ी ऑफिस गोइंग वुमन के लिए परफेक्ट है। सिंपल पार्टी या आउटिंग के लिए आप करिश्मा के इस साड़ी लुक को कॉपी कर सकती हैं। 

Image credits: karishma tanna/Instagram
Hindi

सीक्विन शीयर साड़ी

पार्टी लुक के लिए करिश्मा तन्ना की  सीक्विन शीयर साड़ी परफेक्ट इंस्पिरेशन है।इस लुक के लिए स्मोकी आई मेकअप और स्टेटमेंट ईयररिंग्स चुनें।

Image credits: Instagram
Hindi

पेस्टल टोन साड़ी का मैजिक

करिश्मा का पेस्टल पिंक साड़ी लुक डे फंक्शन के लिए एकदम सही है।मिनिमल मेकअप और पर्ल एसेसरीज़ के साथ इस लुक को एन्हांस करें।

Image credits: Instagram

Elegant With Attitude लुक, ट्राय करें मोनालिसा का पिंक अनारकली सूट

विंटर आउटफिट्स में जोड़े थोड़ा ग्रेस! 6 Dress संग जमेंगे Silk Scarf

'Mismatched' से झलकेगी रॉयलिटी ! देखें Salwar Suit के लेटेस्ट डिजाइन

प्लेन सूती साड़ी में आ जाएगी जान, पहनें Ajrakh Print के शानदार ब्लाउज