करिश्मा तन्ना 21 दिसंबर को अपना 41वां जन्मदिन मना रही हैं। इस मौके पर हम अदाकारा के साड़ी लुक्स दिखाने जा रहे हैं। जिसे आप रिक्रिएट कर सकती हैं।
Image credits: Karishma Tanna/ Instagram
Hindi
लेस से सजी साड़ी
ऑफ व्हाइट साड़ी पर लेस लगाया गया है। जिसमें पर्ल जोड़े गए हैं। ब्रालेट ब्लाउज के साथ एक्ट्रेस की यह साड़ी लुक काफी सुंदर लग रही हैं। वेडिंग में आप इस तरह की साड़ी चुन सकती हैं।
Image credits: Karishma Tanna/ Instagram
Hindi
पिंक सिल्क साड़ी
पिंक सिल्क की साड़ी में करिश्मा बहुत ही प्यारी लग रही हैं। प्रिटेंड ब्लाउज के साथ प्लेन साड़ी काफी जच रही हैं।
Image credits: karishma tanna/Instagram
Hindi
ब्लैक बनारसी साड़ी
ब्लैक एंड गोल्डन बनारसी सिल्क साड़ी में करिश्मा ग्लैमरस लग रही हैं। स्टैप्स ब्लाउज और बेल्ट के साथ साड़ी को फ्यूजन लुक देने का काम कर रही है।पार्टी में आप इस लुक कॉपी कर सकती हैं।
Image credits: karishma tanna/Instagram
Hindi
गोल्डन सीक्वेंस साड़ी
गोल्डन सीक्वेंस साड़ी कभी आउट ऑफ फैशन नहीं होती, और करिश्मा तन्ना इसे ब्रालेट ब्लाउज और लाइट ज्वेलरी के साथ पेयर करती हैं।
Image credits: karishma tanna/Instagram
Hindi
चिकनकारी पर्पल साड़ी
लाइटवेट चिकनकारी पर्पल साड़ी ऑफिस गोइंग वुमन के लिए परफेक्ट है। सिंपल पार्टी या आउटिंग के लिए आप करिश्मा के इस साड़ी लुक को कॉपी कर सकती हैं।
Image credits: karishma tanna/Instagram
Hindi
सीक्विन शीयर साड़ी
पार्टी लुक के लिए करिश्मा तन्ना की सीक्विन शीयर साड़ी परफेक्ट इंस्पिरेशन है।इस लुक के लिए स्मोकी आई मेकअप और स्टेटमेंट ईयररिंग्स चुनें।
Image credits: Instagram
Hindi
पेस्टल टोन साड़ी का मैजिक
करिश्मा का पेस्टल पिंक साड़ी लुक डे फंक्शन के लिए एकदम सही है।मिनिमल मेकअप और पर्ल एसेसरीज़ के साथ इस लुक को एन्हांस करें।