सिंपलिसिटी की होगी तारीफ, 2K में पाएं तमन्ना भाटिया सी 7 साड़ी डिजाइन
Hindi

सिंपलिसिटी की होगी तारीफ, 2K में पाएं तमन्ना भाटिया सी 7 साड़ी डिजाइन

35 की हुई तमन्ना
Hindi

35 की हुई तमन्ना

तमन्ना भाटिया 21 दिसंबर को अपना 35वां जन्मदिन मना रही हैं। इस मौके पर अदाकारा के हम कुछ साड़ी डिजाइन दिखाने जा रहे हैं। जिसे आप रिक्रिएट करके स्टाइलिश लुक पा सकती हैं।

Image credits: Instagram
ब्लॉक डिजाइन सिल्क साड़ी
Hindi

ब्लॉक डिजाइन सिल्क साड़ी

मैरुन शेड्स की सिल्क की साड़ी में तमन्ना ट्रेडिशनल लुक दे रही हैं। पूरी साड़ी पर ब्लॉक के अंदर पान का डिजाइन बनाया गया है। इस तरह की साड़ी पर्व त्योहार में सुंदर लगता है।

Image credits: Facebook
पिंक साटन साड़ी
Hindi

पिंक साटन साड़ी

पिंक कलर की साटन साड़ी भी आपको 2 हजार के अंदर मिल जाएगी। आप इस तरह की साड़ी को तमन्ना की तरह स्टाइल कर सकती हैं। बो नेकलाइन वाले कॉन्ट्रास्ट ब्लाउज चुनें।

Image credits: Facebook
Hindi

व्हाइट साड़ी विद ब्लैक प्रिंट

सिंपल शिफॉन की व्हाइट साड़ी पर ब्लैक प्रिंट कॉन्ट्रास्ट लुक दे रहा है। इस तरह की साड़ी भी आपको 2 हजार के अंदर में मिल जाएगी। सिंपल साड़ी को सीक्वेंस वर्क ब्लाउज के साथ जोड़ें।

Image credits: Instagram
Hindi

पिंक ऑर्गेंजा साड़ी

हैंड फ्लोरल प्रिंट से सजे पिंक कलर की ऑर्गेंजा साड़ी में तमन्ना भाटिया की खूबसूरती देखते ही बनती है। आप अदाकारा के इस साड़ी को 1800 में ऑनलाइन साइट से खरीद सकती हैं।

Image credits: social media
Hindi

पिंक और ग्रीन ड्यूल शेड्स साड़ी

जॉर्जेट सिल्क की पिंक और मेहंदी कलर की ड्यूल शेड्स साड़ी ट्रेडिशनल लुक दे रही है। इस तरह की साड़ी को आप फ्यूजन तरीके से भी पहन सकती हैं। साड़ी के साथ बेल्ट जोड़ें।

Image credits: Facebook
Hindi

सीक्वेंस वर्क साड़ी

स्काई और पर्पल मिक्स सीक्वेंस साड़ी में तमन्ना ग्लैमरस लग रही है। खास पार्टी या शादी के लिए इस तरह की साड़ी अपने वार्डरोब में रख सकती हैं। कम कीमत में कई ऑप्शन मौजूद है।

Image credits: social media
Hindi

ग्रीन शिफॉन साड़ी

ग्रीन कलर की प्लेन शिफॉन की साड़ी में तमन्ना बहुत ही सुंदर लग रही हैं। इस तरह की साड़ी आप 1000 रुपए के अंदर खरीद सकती हैं। फुल स्लीव्स या फिर स्लीवलेस ब्लाउज के साथ साड़ी जोड़ें।

Image credits: Facebook

ऑफिस के को-वर्कर लुक देख हो जाएंगे फिदा, स्टाइल करें 8 अफगानी सूट

Xmas पर लाल हुआ पुराना, सोफिस्टिकेटेड लुक के लिए पहनें ग्रीन आउटफिट

Tall गर्ल्स की मस्तानी होगी चाल, जब चुनेंगी करिश्मा तन्ना सी 8 साड़ी

Elegant With Attitude लुक, ट्राय करें मोनालिसा का पिंक अनारकली सूट