डेट नाइट में BF की नहीं झपकेंगी पलकें! चुनें Tamannaah के 7 मेकअप Tips
Other Lifestyle Dec 21 2024
Author: Bhawana tripathi Image Credits:instagram
Hindi
कंटूर और हाईलाइटर का कमाल
तमन्ना भाटिया अपने फेयर कॉम्प्लेक्शन को खूबसूरत बनाने के लिए w शेप में ब्लश लगाना पसंद है। इससे आंखों के नीचे का सफेदपन छुप जाता है। हाईलाइटर फेस का ग्लो बढ़ा देता है।
Image credits: instagram
Hindi
ब्राइट आईशैडो लुक
तमन्ना मानती हैं कि डेट नाइट के लिए मेकअप से पहले कॉन्फिडेंस जरूरी है। आप आईमेकअप को हाईलाइट करने के लिए ब्राइट आईशैडो और स्मोकी आईलुक चूज करें।
Image credits: instagram
Hindi
ब्रो को ब्रश करें अप
आईब्रो फेस मेकअप को इनहेंस करने के काम करती हैं। तमन्ना स्पूली से ब्रो को कॉम्ब करती हैं और उन्हें ऊपर की तरफ लिफ्ट करती हैं।
Image credits: instagram
Hindi
बोल्ड लिप कलर करेंगे कमाल
मेकअप के दौरान लिप कलर चूज को न्यूड रखने के बजाय आप बोल्ड कलर इस्तेमाल कर सकती हैं। ब्राउन या रेड शेड्स बेस्ट ऑप्शन रहेंगे।
Image credits: instagram
Hindi
विंग आईलाइनर
आंखों की खूबसूरती बढ़ाने के लिए आईलाइनर को न भूलें। अगर स्मोकी आईलुक नहीं अपना रही हैं तो विंग आईलाइनर भी बेस्ट ऑप्शन साबित हो सकता है।
Image credits: instagram
Hindi
गर्दन-पीठ का मेकअप न भूलें
अगर आप एक्सपोज ड्रेस पहन रही हैं तो पीठ और गर्दन का मेकअप करना बिल्कुल न भूलें। मॉस्चराइजर, फाउंडेशन के साथ हल्का हाईलाइटर इस्तेमाल कर सकती हैं।