Hindi

हुस्न पर होगा हसीन एहसास, 18+ गर्ल्स ट्राई करें Ahsaas Channa से लहंगे

Hindi

गुलाबी फ्लोरल प्रिंट लहंगा

अहसास चन्ना की तरह खूबसूरत लुक भैया की शादी में अपनाने के लिए आप डार्क पिंक कलर का फ्लोरल प्रिंट डिजाइन का लहंगा पहनें। इसके साथ आप बेज कलर का स्ट्रैपी ब्रालेट ब्लाउज पेयर करें।

Image credits: social media
Hindi

डीप पर्पल लहंगा लुक

डस्की स्किन टोन पर डीप पर्पल कलर बहुत ही खूबसूरत लगता है। आप शिमर वाले स्ट्रैपी ब्लाउज के साथ कलीदार लहंगा पहन सकती हैं।

Image credits: social media
Hindi

गोल्डन लहंगा लुक करें ट्राई

यंग गर्ल्स के ऊपर गोल्डन कलर भी बहुत ही स्टनिंग लगता है। जैसे अहसास चन्ना ने गोल्डन कलर का हैवी वर्क किया हुआ लहंगा, हॉल्टर नेक ब्लाउज पहना है और हाथों में चुन्नी रैप की है।

Image credits: social media
Hindi

मल्टी कलर बॉक्स प्रिंट लहंगा

इंडो वेस्टर्न लुक के लिए आप मल्टी कलर ब्लॉक प्रिंट का लहंगा भी कैरी कर सकती हैं। इसके साथ फ्लोरल डिजाइन का स्ट्रैपी ब्लाउज पहनें और चेक्स पैटर्न में ही चुन्नी कैरी करें।

Image credits: social media
Hindi

येलो-पिंक-ग्रीन कॉम्बिनेशन लहंगा

यंग गर्ल्स पर येलो, लाइट पिंक और लाइट ग्रीन कलर के कॉम्बिनेशन का लहंगा बहुत खूबसूरत लगता है। इसे हाई वेस्ट स्टाइल में पहने और उसके साथ गोल्डन कलर का स्टैंड कॉलर ब्लाउज पेयर करें।

Image credits: social media
Hindi

बेबी पिंक लहंगे में लगे बेबी सी प्यारी

लाइट पिंक या बेबी पिंक कलर भी यंग गर्ल्स के ऊपर बहुत ट्रेंडी लगता है। जैसे अहसास चन्ना ने पाउडर पिंक कलर का लहंगा पहना है। इसके साथ पतली सी स्ट्रैप वाला ब्लाउज कैरी करें।

Image credits: social media
Hindi

येलो फ्रिल लहंगा

नेट के प्लेन फैब्रिक के साथ आप इस तरीके का येलो कलर का फ्रिल वाला लहंगा बनवा सकती हैं। इसके साथ आप एंब्रायडरी किया हुआ हाफ स्लीव्स ब्लाउज पहने और इसे स्टाइलिश लुक दें।

Image credits: social media

Removable Pads वाले ब्लाउज के 7 फायदे, एकबार का खर्चा बार-बार का आराम

डेट नाइट में BF की नहीं झपकेंगी पलकें! चुनें Tamannaah के 7 मेकअप Tips

32 इंच की कमरिया भी लगेगी 28 सी जब पहनेंगी Tamannaah Bhatia से लहंगे

सिंपलिसिटी की होगी तारीफ, 2K में पाएं तमन्ना भाटिया सी 7 साड़ी डिजाइन