सोबर+क्लासी लुक: 16K गोल्ड में बनवाएं 8 Minimalistic Daimond मंगलसूत्र
Other Lifestyle Dec 21 2024
Author: Deepali Virk Image Credits:Pinterest
Hindi
फ्लावर डिजाइन डायमंड मंगलसूत्र
अगर आप लाइटवेट मंगलसूत्र पहनना पसंद करती हैं और वर्किंग है, तो आप इस तरीके का लाइट वेट मंगलसूत्र बनवाएं। जिसमें फ्लावर डिजाइन का एक डायमंड पेंडेंट और एक ड्रॉपलेट दिया हुआ है।
Image credits: Pinterest
Hindi
चैन डिजाइन मंगलसूत्र
वर्किंग वुमन पर इस तरीके का चैन डिजाइन मंगलसूत्र भी बहुत खूबसूरत लगता है। इसमें आगे 8 से 10 काले मोती और बीच में एक सेटिंग वाला राउंड डायमंड दिया हुआ है।
Image credits: Pinterest
Hindi
इंफिनिटी पेंडेंट डिजाइन
मिनिमलिस्टिक मंगलसूत्र में इस तरीके का हाफ डायमंड और हाफ गोल्ड इंफिनिटी मंगलसूत्र भी आपको एकदम खूबसूरत और मॉडर्न लुक देगा। इसमें थोड़े से ब्लैक बीड्स भी डलवाएं।
Image credits: Pinterest
Hindi
हाफ मंगलसूत्र हाफ चेन डिजाइन
इंडो वेस्टर्न लुक के लिए आप हाफ साइड मंगलसूत्र की चेन और हाफ साइड प्लेन गोल्ड चैन डलवा कर बीच में स्क्वायर शेप का डायमंड पेंडेंट लगवाएं।
Image credits: Pinterest
Hindi
हार्ट शेप्ड मंगलसूत्र डिजाइन
डायमंड पेंडेंट में हार्ट शेप भी काफी ट्रेंड में रहता है। आप 16 कैरेट गोल्ड में इस तरीके का हार्ट शेप मंगलसूत्र भी बनवा सकती हैं।
Image credits: Pinterest
Hindi
डबल लेयर मंगलसूत्र
चैन और मंगलसूत्र को इस तरीके से डबल लेयर में करवा कर आप मंगलसूत्र बनवा सकती हैं, जिसमें बीच में डायमंड के छोटे-छोटे स्टड्स दिए हुए हैं।
Image credits: Pinterest
Hindi
रिंग पैटर्न मंगलसूत्र
डायमंड की एक राउंड शेप रिंग से अटैच करते हुए मंगलसूत्र की चेन को ड्रॉपलेट पैटर्न में डिजाइन में करवा कर भी आप एक ट्रेंडी मंगलसूत्र बनवा सकती हैं।