सोबर+क्लासी लुक: 16K गोल्ड में बनवाएं 8 Minimalistic Daimond मंगलसूत्र
Hindi

सोबर+क्लासी लुक: 16K गोल्ड में बनवाएं 8 Minimalistic Daimond मंगलसूत्र

फ्लावर डिजाइन डायमंड मंगलसूत्र
Hindi

फ्लावर डिजाइन डायमंड मंगलसूत्र

अगर आप लाइटवेट मंगलसूत्र पहनना पसंद करती हैं और वर्किंग है, तो आप इस तरीके का लाइट वेट मंगलसूत्र बनवाएं। जिसमें फ्लावर डिजाइन का एक डायमंड पेंडेंट और एक ड्रॉपलेट दिया हुआ है।

Image credits: Pinterest
चैन डिजाइन मंगलसूत्र
Hindi

चैन डिजाइन मंगलसूत्र

वर्किंग वुमन पर इस तरीके का चैन डिजाइन मंगलसूत्र भी बहुत खूबसूरत लगता है। इसमें आगे 8 से 10 काले मोती और बीच में एक सेटिंग वाला राउंड डायमंड दिया हुआ है।

Image credits: Pinterest
इंफिनिटी पेंडेंट डिजाइन
Hindi

इंफिनिटी पेंडेंट डिजाइन

मिनिमलिस्टिक मंगलसूत्र में इस तरीके का हाफ डायमंड और हाफ गोल्ड इंफिनिटी मंगलसूत्र भी आपको एकदम खूबसूरत और मॉडर्न लुक देगा। इसमें थोड़े से ब्लैक बीड्स भी डलवाएं।

Image credits: Pinterest
Hindi

हाफ मंगलसूत्र हाफ चेन डिजाइन

इंडो वेस्टर्न लुक के लिए आप हाफ साइड मंगलसूत्र की चेन और हाफ साइड प्लेन गोल्ड चैन डलवा कर बीच में स्क्वायर शेप का डायमंड पेंडेंट लगवाएं।

Image credits: Pinterest
Hindi

हार्ट शेप्ड मंगलसूत्र डिजाइन

डायमंड पेंडेंट में हार्ट शेप भी काफी ट्रेंड में रहता है। आप 16 कैरेट गोल्ड में इस तरीके का हार्ट शेप मंगलसूत्र भी बनवा सकती हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

डबल लेयर मंगलसूत्र

चैन और मंगलसूत्र को इस तरीके से डबल लेयर में करवा कर आप मंगलसूत्र बनवा सकती हैं, जिसमें बीच में डायमंड के छोटे-छोटे स्टड्स दिए हुए हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

रिंग पैटर्न मंगलसूत्र

डायमंड की एक राउंड शेप रिंग से अटैच करते हुए मंगलसूत्र की चेन को ड्रॉपलेट पैटर्न में डिजाइन में करवा कर भी आप एक ट्रेंडी मंगलसूत्र बनवा सकती हैं।

Image credits: Pinterest

विदाई से पहले बेटी को दें उपहार, 1 ग्राम में खरीदें 7 ट्रेंडी Gold नथ

हुस्न पर होगा हसीन एहसास, 18+ गर्ल्स ट्राई करें Ahsaas Channa से लहंगे

Removable Pads वाले ब्लाउज के 7 फायदे, एकबार का खर्चा बार-बार का आराम

डेट नाइट में BF की नहीं झपकेंगी पलकें! चुनें Tamannaah के 7 मेकअप Tips