अगर आप लाइटवेट मंगलसूत्र पहनना पसंद करती हैं और वर्किंग है, तो आप इस तरीके का लाइट वेट मंगलसूत्र बनवाएं। जिसमें फ्लावर डिजाइन का एक डायमंड पेंडेंट और एक ड्रॉपलेट दिया हुआ है।
वर्किंग वुमन पर इस तरीके का चैन डिजाइन मंगलसूत्र भी बहुत खूबसूरत लगता है। इसमें आगे 8 से 10 काले मोती और बीच में एक सेटिंग वाला राउंड डायमंड दिया हुआ है।
मिनिमलिस्टिक मंगलसूत्र में इस तरीके का हाफ डायमंड और हाफ गोल्ड इंफिनिटी मंगलसूत्र भी आपको एकदम खूबसूरत और मॉडर्न लुक देगा। इसमें थोड़े से ब्लैक बीड्स भी डलवाएं।
इंडो वेस्टर्न लुक के लिए आप हाफ साइड मंगलसूत्र की चेन और हाफ साइड प्लेन गोल्ड चैन डलवा कर बीच में स्क्वायर शेप का डायमंड पेंडेंट लगवाएं।
डायमंड पेंडेंट में हार्ट शेप भी काफी ट्रेंड में रहता है। आप 16 कैरेट गोल्ड में इस तरीके का हार्ट शेप मंगलसूत्र भी बनवा सकती हैं।
चैन और मंगलसूत्र को इस तरीके से डबल लेयर में करवा कर आप मंगलसूत्र बनवा सकती हैं, जिसमें बीच में डायमंड के छोटे-छोटे स्टड्स दिए हुए हैं।
डायमंड की एक राउंड शेप रिंग से अटैच करते हुए मंगलसूत्र की चेन को ड्रॉपलेट पैटर्न में डिजाइन में करवा कर भी आप एक ट्रेंडी मंगलसूत्र बनवा सकती हैं।