Heavy Breast+भारी कंधे लगेंगे सुडौल, चुनें Tamannaah Bhatia से Blouse
Other Lifestyle Dec 21 2024
Author: Shivangi Chauhan Image Credits:instagram
Hindi
सिल्वर जरी डीप पान नेक ब्लाउज
इस ब्लाउज के बेस को सिल्वर जरी और आस्तीन पर सिल्वर गोटा से सजाया गया है। यह डिजाइन, जब सॉफ्ट सिल्क के साथ ऐड किया जाएगा तो एक अट्रैक्टिव लुक तैयार होगा।
Image credits: Tamannaah Bhatia/instagram
Hindi
कीहोल एंड कटआउट ब्लाउज
इस कीहोल एंड कटआउट ब्लाउज में लो वी-टू-स्वीटहार्ट नेकलाइन है और ब्लाउज के बेस को जटिल गोल्ड थ्रेडवर्क और सेक्विन एम्ब्रॉयडरी से सजाया गया है। साथ ही लटकन डिटेलिंग कहर ढा रही है।
Image credits: Social Media
Hindi
एंब्रायडर्ड स्टोन वर्क ब्लाउज
आप अपनी साड़ियों को सजाने के लिए ग्लैमरस ब्लाउज डिजाइन की तलाश में है, तो तमन्ना भाटिया का ये एम्ब्रॉयडरी ब्लाउज देखें। इस एंब्रायडर्ड पीस में हैवी स्टोन, पर्ल और थ्रेड वर्क है।
Image credits: Tamannaah Bhatia/instagram
Hindi
पर्ल एम्बेलिश्ड हैवी ब्लाउज
तमन्ना भाटिया द्वारा पहना गया यह पर्ल एम्बेलिश्ड हैवी ब्लाउज डिजाइन भी स्टनिंग पीस है। इस डिजाइन में स्वीटहार्ट-नेक और हाफ-स्लीव पैटर्न है। इसे पहनकर आप फेरिटेल लुक पा सकती हैं।
Image credits: instagram/ tamannaah bhatia
Hindi
ऑल-रेड सेक्विन ब्लाउज
तमन्ना भाटिया की अलमारी से यह खूबसूरत ब्लड-रेड, ऑल-सीक्विन ब्लाउज डिजाइन आप रीक्रिएट कर सकती है। इस ब्लाउज में कोर्सेट-स्टाइल डिटेलिंग के साथ टैसल्स और स्ट्रैप का बेस है।
Image credits: instagram
Hindi
डीप नेक गोटा वर्क ब्लाउज
इस ब्लाउज में एक फेमिनिन डीप नेकलाइन है और इसे हर जगह चमकीले गोल्डन जरी से सजाया गया है। इस तरह के डीप नेक गोटा वर्क ब्लाउज डिजाइन हर ओकेजन के लिए बेस्ट हैं।
Image credits: Tamannaah Bhatia/instagram
Hindi
लो स्क्वायर-नेक ब्लाउज डिजाइन
अपनी साड़ी या लहंगे के साथ बोल्ड स्टेटमेंट के लिए, तमन्ना भाटिया द्वारा पहना गया यह लो स्क्वायर-नेक ब्लाउज डिजाइन चुनें। इंट्रीकेट गोल्डन सेक्विन कढ़ाई इसको भीड़ में अलग दिखाएगी।