Hindi

Heavy Breast+भारी कंधे लगेंगे सुडौल, चुनें Tamannaah Bhatia से Blouse

Hindi

सिल्वर जरी डीप पान नेक ब्लाउज

इस ब्लाउज के बेस को सिल्वर जरी और आस्तीन पर सिल्वर गोटा से सजाया गया है। यह डिजाइन, जब सॉफ्ट सिल्क के साथ ऐड किया जाएगा तो एक अट्रैक्टिव लुक तैयार होगा।

Image credits: Tamannaah Bhatia/instagram
Hindi

कीहोल एंड कटआउट ब्लाउज

इस कीहोल एंड कटआउट ब्लाउज में लो वी-टू-स्वीटहार्ट नेकलाइन है और ब्लाउज के बेस को जटिल गोल्ड थ्रेडवर्क और सेक्विन एम्ब्रॉयडरी से सजाया गया है। साथ ही लटकन डिटेलिंग कहर ढा रही है।

Image credits: Social Media
Hindi

एंब्रायडर्ड स्टोन वर्क ब्लाउज

आप अपनी साड़ियों को सजाने के लिए ग्लैमरस ब्लाउज डिजाइन की तलाश में है, तो तमन्ना भाटिया का ये एम्ब्रॉयडरी ब्लाउज देखें। इस एंब्रायडर्ड पीस में हैवी स्टोन, पर्ल और थ्रेड वर्क है।

Image credits: Tamannaah Bhatia/instagram
Hindi

पर्ल एम्बेलिश्ड हैवी ब्लाउज

तमन्ना भाटिया द्वारा पहना गया यह पर्ल एम्बेलिश्ड हैवी ब्लाउज डिजाइन भी स्टनिंग पीस है। इस डिजाइन में स्वीटहार्ट-नेक और हाफ-स्लीव पैटर्न है। इसे पहनकर आप फेरिटेल लुक पा सकती हैं।

Image credits: instagram/ tamannaah bhatia
Hindi

ऑल-रेड सेक्विन ब्लाउज

तमन्ना भाटिया की अलमारी से यह खूबसूरत ब्लड-रेड, ऑल-सीक्विन ब्लाउज डिजाइन आप रीक्रिएट कर सकती है। इस ब्लाउज में कोर्सेट-स्टाइल डिटेलिंग के साथ टैसल्स और स्ट्रैप का बेस है।

Image credits: instagram
Hindi

डीप नेक गोटा वर्क ब्लाउज

इस ब्लाउज में एक फेमिनिन डीप नेकलाइन है और इसे हर जगह चमकीले गोल्डन जरी से सजाया गया है। इस तरह के डीप नेक गोटा वर्क ब्लाउज डिजाइन हर ओकेजन के लिए बेस्ट हैं।

Image credits: Tamannaah Bhatia/instagram
Hindi

लो स्क्वायर-नेक ब्लाउज डिजाइन

अपनी साड़ी या लहंगे के साथ बोल्ड स्टेटमेंट के लिए, तमन्ना भाटिया द्वारा पहना गया यह लो स्क्वायर-नेक ब्लाउज डिजाइन चुनें। इंट्रीकेट गोल्डन सेक्विन कढ़ाई इसको भीड़ में अलग दिखाएगी।

Image credits: instagram/ tamannaah bhatia

घर के इस दिशा में रखे भोजन, मिलेगा अधिक पोषण और शारीरिक बल!

सोबर+क्लासी लुक: 16K गोल्ड में बनवाएं 8 Minimalistic Daimond मंगलसूत्र

विदाई से पहले बेटी को दें उपहार, 1 ग्राम में खरीदें 7 ट्रेंडी Gold नथ

हुस्न पर होगा हसीन एहसास, 18+ गर्ल्स ट्राई करें Ahsaas Channa से लहंगे