Hindi

ऑफिस में Lady बॉस का होगा जलवा! Check-Striped साड़ी संग चुनें 7 ब्लाउज

Hindi

एंब्रॉयडरी फुल स्लीव ब्लाउज

रेड एंड व्हाइट चेक साड़ी में मैरून रंग का एंब्रॉयडरी फुल स्लीव ब्लाउज दिखने में एलिगगेंट लुक दे रहा है। आप चेक साड़ी के साथ प्लेन ब्लाउज पहनने की भूल न करें। 

Image credits: pinterest
Hindi

कॉलर मटैलिक ब्लाउज

सिल्क चेक साड़ी में एक अलग ही चमक होती है। आप मल्टीकलर चैक साड़ी के साथ सिल्क का सिल्वर शाइनिंग ब्लाउज पहन इलिगेंट दिख सकते हैं। 

Image credits: pinterest
Hindi

पफ स्लीव बॉर्डर ब्लाउज

ब्लैक एंड व्हाइट स्ट्राइप्ड साड़ियां खूब पसंद की जाती हैं। ऐसी साड़ियों के साथ आप मल्टीकलर एंब्रॉयडरी बॉर्डर वाला पफ स्लीव ब्लाउज पहन सकती हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

टर्टल नेक क्रॉप ब्लैक टॉप

अगर आपके पास ब्लाउज नहीं है तो आप हाई नेके क्रॉप टॉप को भी ब्लाउज की तरह इस्तेमाल कर सकती हैं। मैचिंग टॉप के साथ एक्सपेरिमेंट करके देखें। ऑफिस में सब आपकी तारीफ करेंगे। 

Image credits: pinterest
Hindi

गोल्डन जरी सिल्क ब्लाउज

कलरफुल चेक साड़ी को रॉयल लुक देने के लिए आप गोल्डन जरी फुल स्लीव ब्लाउज पहन सकती हैं। ब्लाउज में बोटनेक डिजाइन इसे खूबसूरत बनाएगा। 

Image credits: pinterest
Hindi

हाईनेक व्हाइट ब्लाउज

ऑफिस में साड़ी पहन कर जा रही हैं तो ब्लाउज को कूल लुक दें। आप स्ट्राइप्ड साड़ी के साथ स्लीवलेस हाईनेक ब्लाउज या क्रॉप टॉप पहन छा जाएंगी। 

Image credits: pinterest

सर्दियों में आउटफिट्स के साथ करें Black Velvet चूड़ियों को Mismatched!

Banarasi साड़ी को दें ब्लाउज का यूनिक टच, मॉर्डन लुक की होगी तारीफ

Heavy Breast+भारी कंधे लगेंगे सुडौल, चुनें Tamannaah Bhatia से Blouse

घर के इस दिशा में रखे भोजन, मिलेगा अधिक पोषण और शारीरिक बल!