वाइड-लेग पलाजो के साथ शॉर्ट फिट कुर्ती काफी ट्रेंड में है। सिंपल और एलीगेंट लुक के लिए ऐसा थ्रेड वर्क सूट आप अपनी बेटी के लिए डेली से लेकर पार्टी वियर के लिए चुन सकती हैं।
स्ट्रेट फिट कुर्ती के साथ सिगरेट पैंट्स सेट भी यंग गर्ल्स के लिए पहली पसंद रहते हैं। आप इस तरह के सेट अपनी बेटी को ऑफिस और कैजुअल वियर के लिए गिफ्ट कर सकती हैं।
शरारा और गरारा डिजाइंस बोरिंग हो चुकी हैं ऐसे में आप बेटी के लिए इस तरह का चिकनकारी एंब्रायडरी पैंट सूट डिजाइंस ले सकती हैं। शादी और फेस्टिवल्स के लिए ये बेस्ट रहेंगे।
शरारा सेट का इन दिनों खूब बोलबाला है। आप ट्रेंडी डिजाइंस में राशा ठडानी की तरह ऐसा स्टनिंग फ्लोरल प्रिंट कलीदार शरारा सेट चुन सकती हैं। इसमें जरी वर्क वाली लेस लगवाएं।
यंग जनरेशन में इस बार घेरदार गरारा सूट डिजाइन खूब पसंद किए जा रहेहैं। आप बाघ प्रिंट या इसके अलावा कई पैटर्न में इसे कैप, बेल्टेड जैकेट और कई तरह से स्टाइल कर सकती हैं।
इस साल लूज फिट के नए डिजाइन काफी ट्रेंड में हैं। ढीला-ढाला पैटर्न, ऊपर से फिट और नीचे से चौड़ा लुक इसका हाइलाइट है। आप ऐसे कुर्ता-पैंट भी बेटी के लिए चुन सकती हैं।
इस तरह के शॉर्ट कुर्ती और हल्के दुपट्टे के साथ आने वाले बूटी पैटर्न पीच शरारा सेट कमाल के लगते हैं। इसे आप शादी-पार्टी के लिए अपनी बेटी के लिए चुन सकती हैं।