वाइड-लेग पलाजो के साथ शॉर्ट फिट कुर्ती काफी ट्रेंड में है। सिंपल और एलीगेंट लुक के लिए ऐसा थ्रेड वर्क सूट आप अपनी बेटी के लिए डेली से लेकर पार्टी वियर के लिए चुन सकती हैं।
Image credits: Rasha Thadani/instagram
Hindi
हैंड एंब्रायडरी सिगरेट पैंट सूट
स्ट्रेट फिट कुर्ती के साथ सिगरेट पैंट्स सेट भी यंग गर्ल्स के लिए पहली पसंद रहते हैं। आप इस तरह के सेट अपनी बेटी को ऑफिस और कैजुअल वियर के लिए गिफ्ट कर सकती हैं।
Image credits: Rasha Thadani/instagram
Hindi
चिकनकारी एंब्रायडरी पैंट सूट
शरारा और गरारा डिजाइंस बोरिंग हो चुकी हैं ऐसे में आप बेटी के लिए इस तरह का चिकनकारी एंब्रायडरी पैंट सूट डिजाइंस ले सकती हैं। शादी और फेस्टिवल्स के लिए ये बेस्ट रहेंगे।
Image credits: instagram
Hindi
फ्लोरल प्रिंट कलीदार शरारा सेट
शरारा सेट का इन दिनों खूब बोलबाला है। आप ट्रेंडी डिजाइंस में राशा ठडानी की तरह ऐसा स्टनिंग फ्लोरल प्रिंट कलीदार शरारा सेट चुन सकती हैं। इसमें जरी वर्क वाली लेस लगवाएं।
Image credits: Rasha Thadani/instagram
Hindi
बाघ प्रिंटेड गरारा सलवार सूट
यंग जनरेशन में इस बार घेरदार गरारा सूट डिजाइन खूब पसंद किए जा रहेहैं। आप बाघ प्रिंट या इसके अलावा कई पैटर्न में इसे कैप, बेल्टेड जैकेट और कई तरह से स्टाइल कर सकती हैं।
Image credits: instagram
Hindi
लूज फिट पैटर्न वाइट कुर्ता-पैंट
इस साल लूज फिट के नए डिजाइन काफी ट्रेंड में हैं। ढीला-ढाला पैटर्न, ऊपर से फिट और नीचे से चौड़ा लुक इसका हाइलाइट है। आप ऐसे कुर्ता-पैंट भी बेटी के लिए चुन सकती हैं।
Image credits: Rasha Thadani/instagram
Hindi
बूटी पैटर्न पीच शरारा सेट
इस तरह के शॉर्ट कुर्ती और हल्के दुपट्टे के साथ आने वाले बूटी पैटर्न पीच शरारा सेट कमाल के लगते हैं। इसे आप शादी-पार्टी के लिए अपनी बेटी के लिए चुन सकती हैं।