पलक तिवारी का ब्लैक अनारकली सूट उन्हें स्टनिंग लुक दे रहा है। फुल स्लीव सूट के नेकलाइन में मिरर वर्क एंब्रॉयडरी वर्क है। वहीं दुपट्टे के बॉर्डर में भी सेम वर्क किया गया है।
आप पार्टीवियर के लिए ब्लैक हैवी एंब्रॉयडरी अनारकली सूट चुन सकती हैं। आर्ट सिल्क अनारकली सूट के साथ पैंट में हल्का वर्क अच्छा लग रहा है।
सर्दियों में वेलवेट के अनारकली सूट दिखने में सोबर लगते हैं और गर्माहट पहुंचाते हैं। सूट के साथ शरारा सेट में सीक्वेन वर्क खूब जम रहा है।
ब्लैक अंगरखा फ्लोर लेंथ अनारकली सूट दिखने में काफी हैवी लुक दे रहा है। सूट के नेकलाइन में जरी वर्क दिख रहा है। वहीं हाफ सूट में फ्लोरल प्रिंट इसे खूबसूरत बना रहा है।
अगर आपको पूरे सूट में हैवी एंब्रॉयडरी नहीं पसंद है तो केवल सूट में नेकलाइन एंब्रॉयडरी ही चुनें। ऐसे सूट में आपको नेकलेस पहनने की जरूरत महसूस नहीं होगी।
ब्लैक अनारकली सूट के बॉटम में गोल्डन गोटापट्टी वर्क इसे रिच लुक दे रहा है। साथ में वेलवेट एंब्रॉयडरी जैकेट भी कमाल है। आप भी फंक्शन के लिए ऐसा लुक रीक्रिएट करें।