पलक तिवारी का ब्लैक अनारकली सूट उन्हें स्टनिंग लुक दे रहा है। फुल स्लीव सूट के नेकलाइन में मिरर वर्क एंब्रॉयडरी वर्क है। वहीं दुपट्टे के बॉर्डर में भी सेम वर्क किया गया है।
Image credits: instagram
Hindi
आर्ट सिल्क अनारकली सूट
आप पार्टीवियर के लिए ब्लैक हैवी एंब्रॉयडरी अनारकली सूट चुन सकती हैं। आर्ट सिल्क अनारकली सूट के साथ पैंट में हल्का वर्क अच्छा लग रहा है।
Image credits: pinterest
Hindi
वेलवेट एंब्रॉयडरी ब्लैक सूट
सर्दियों में वेलवेट के अनारकली सूट दिखने में सोबर लगते हैं और गर्माहट पहुंचाते हैं। सूट के साथ शरारा सेट में सीक्वेन वर्क खूब जम रहा है।
Image credits: pinterest
Hindi
अंगरखा फ्लोर लेंथ अनारकली सूट
ब्लैक अंगरखा फ्लोर लेंथ अनारकली सूट दिखने में काफी हैवी लुक दे रहा है। सूट के नेकलाइन में जरी वर्क दिख रहा है। वहीं हाफ सूट में फ्लोरल प्रिंट इसे खूबसूरत बना रहा है।
Image credits: pinterest
Hindi
नेकलाइन एंब्रॉयडरी ब्लैक अनारकली
अगर आपको पूरे सूट में हैवी एंब्रॉयडरी नहीं पसंद है तो केवल सूट में नेकलाइन एंब्रॉयडरी ही चुनें। ऐसे सूट में आपको नेकलेस पहनने की जरूरत महसूस नहीं होगी।
Image credits: pinterest
Hindi
गोटापट्टी बॉर्डर ब्लैक अनारकली
ब्लैक अनारकली सूट के बॉटम में गोल्डन गोटापट्टी वर्क इसे रिच लुक दे रहा है। साथ में वेलवेट एंब्रॉयडरी जैकेट भी कमाल है। आप भी फंक्शन के लिए ऐसा लुक रीक्रिएट करें।