Hindi

रईसी का रंग: 8 कलर कॉम्बिनेशन जो देंगे आपको बिलेनियर लुक!

Hindi

लैवेंडर और डीप पर्पल ड्रेस

वेडिंग सीजन में अगर आप ठाठदार लगना चाहती हैं, तो लैवेंडर कलर और डीप पर्पल कॉम्बिनेशन बनारसी सूट और ऑर्गेंजा चुन्नी कैरी कर सकती है। ये आपको रिच और एलिगेंट लुक देगा।

Image credits: social media
Hindi

मैजेंटा पिंक +ऑरेंज

शादी पार्टी के दौरान ब्राइट कलर्स बहुत खूबसूरत लगते हैं। आप मैजेंटा पिंक कलर के साथ ऑरेंज कॉम्बिनेशन करके भी खूबसूरत सी वेस्टर्न ड्रेस बनवा सकती हैं।

Image credits: social media
Hindi

गोल्डन+डीप बेरी

बेरी कलर पर्पल से थोड़ा डार्क होता है, इसके साथ येलो या फिर गोल्ड का कॉम्बिनेशन बहुत खूबसूरत और रिच लुक देता है।

Image credits: social media
Hindi

फ्यूशिया पिंक और ग्रीन ग्रेप्स कलर

फ्यूशिया पिंक मैजेंटा पिंक से लाइट शेड होता है। इसके साथ आप पेस्टल ग्रीन या ग्रेप्स ग्रीन कलर चुनकर एक एलिगेंट और सोबर सूट बनवा सकती हैं, जो वेडिंग सीजन में आपको लग्जरी लुक देगा।

Image credits: social media
Hindi

ब्लू और मस्टर्ड कॉम्बिनेशन

फिरोजा या ब्लू कलर का मस्टर्ड येलो के साथ कॉम्बिनेशन भी बहुत ही सटल और एलिगेंट लगता है, जो वेडिंग सीजन में आपको एकदम रॉयल और क्लासी लुक देगा। आप इसकी ए लाइन कुर्ती बनवा सकती हैं।

Image credits: social media
Hindi

आइवरी और रेड कलर

आइवरी कलर भी इन दिनों वेडिंग सीजन में सबका हॉट फेवरेट बना हुआ है। इसके साथ ट्रेडिशनल लुक के लिए आप रेड या मेहरून कॉम्बिनेशन करके भी एकदम एक्सपेंसिव और क्लासी लुक पा सकती हैं।

Image credits: social media
Hindi

बर्न्ट ऑरेंज और गोल्डन

बर्न्ट ऑरेंज कलर ऑरेंज फैमिली का थोड़ा डार्क शेड होता है। खासकर डस्की स्किन टोन पर यह कलर बहुत ही अच्छा लगता है। इसके साथ आप गोल्डन जरी वाली साड़ी कैरी कर सकती हैं।

Image credits: social media
Hindi

बैंगनी और गोल्डन कलर

बैंगनी कलर भी पर्पल से थोड़ा डार्क कलर होता है, जो एकदम चटक बैंगन की तरह दिखता है। इसके साथ गोल्डन कलर बहुत ही अच्छी तरह से जाता है और आपको एकदम एक्सपेंसिव लुक दे सकता है।

Image credits: Instagram

खाली-खाली ना करें बहू की मुंह दिखाई, 10K में गिफ्ट दें Gold Earrings

चूड़ी कंगन लगेंगे Old Fashion, हाथों में पहनें Trendy Golden Bracelets

ऑफिस में Lady बॉस का होगा जलवा! Check-Striped साड़ी संग चुनें 7 ब्लाउज

सर्दियों में आउटफिट्स के साथ करें Black Velvet चूड़ियों को Mismatched!