वेडिंग सीजन में अगर आप ठाठदार लगना चाहती हैं, तो लैवेंडर कलर और डीप पर्पल कॉम्बिनेशन बनारसी सूट और ऑर्गेंजा चुन्नी कैरी कर सकती है। ये आपको रिच और एलिगेंट लुक देगा।
शादी पार्टी के दौरान ब्राइट कलर्स बहुत खूबसूरत लगते हैं। आप मैजेंटा पिंक कलर के साथ ऑरेंज कॉम्बिनेशन करके भी खूबसूरत सी वेस्टर्न ड्रेस बनवा सकती हैं।
बेरी कलर पर्पल से थोड़ा डार्क होता है, इसके साथ येलो या फिर गोल्ड का कॉम्बिनेशन बहुत खूबसूरत और रिच लुक देता है।
फ्यूशिया पिंक मैजेंटा पिंक से लाइट शेड होता है। इसके साथ आप पेस्टल ग्रीन या ग्रेप्स ग्रीन कलर चुनकर एक एलिगेंट और सोबर सूट बनवा सकती हैं, जो वेडिंग सीजन में आपको लग्जरी लुक देगा।
फिरोजा या ब्लू कलर का मस्टर्ड येलो के साथ कॉम्बिनेशन भी बहुत ही सटल और एलिगेंट लगता है, जो वेडिंग सीजन में आपको एकदम रॉयल और क्लासी लुक देगा। आप इसकी ए लाइन कुर्ती बनवा सकती हैं।
आइवरी कलर भी इन दिनों वेडिंग सीजन में सबका हॉट फेवरेट बना हुआ है। इसके साथ ट्रेडिशनल लुक के लिए आप रेड या मेहरून कॉम्बिनेशन करके भी एकदम एक्सपेंसिव और क्लासी लुक पा सकती हैं।
बर्न्ट ऑरेंज कलर ऑरेंज फैमिली का थोड़ा डार्क शेड होता है। खासकर डस्की स्किन टोन पर यह कलर बहुत ही अच्छा लगता है। इसके साथ आप गोल्डन जरी वाली साड़ी कैरी कर सकती हैं।
बैंगनी कलर भी पर्पल से थोड़ा डार्क कलर होता है, जो एकदम चटक बैंगन की तरह दिखता है। इसके साथ गोल्डन कलर बहुत ही अच्छी तरह से जाता है और आपको एकदम एक्सपेंसिव लुक दे सकता है।