छोटे कद की लड़कियों के लिए कीर्ति सुरेश के वेस्टर्न आउटफिट्स से इंस्पिरेशन! बॉडीकॉन ड्रेस, सीक्वेन ड्रेस, ब्लेजर-पेंट सेट और जंपसूट जैसे कई ऑप्शन।
बॉडीकॉन ड्रेस एक ऐसा कंफर्टेबल आउटफिट है, इसे आप ऑफिस, पार्टी, ट्रिप और आउटिंग समेत कई सारी जगहों पर पहन सकती हैं।
सीक्वेन गाउन, ड्रेस, बॉडीकॉन ड्रेस और मिनी ड्रेस समेत कई सारी चीजें इस साल ट्रेंड में रही। पार्टीवियर अटायर के लिए इस तरह के सीक्वेन ड्रेस काफी क्लासी लुक देंगे।
ब्लेजर और पेंट सेट का ये पेयर आपके ऑफिस के लिए डिसेंट और क्लासी लुक देगा। इस तरह के ब्लेजर और पेंट सेट को आप इवेंट और मीटिंग के लिए कैरी कर सकती हैं।
कॉर्ड सेट के साथ ब्लेजर लुक भी आपको कूल दिखाएगा। यदि सर्दियों से बचना है तो इस तरह ब्लेजर के साथ कॉर्ड सेट को पेयर कर सकते हैं।
कीर्ति सुरेश की तरह यदि आपकी भी हाइट कम या फिर छोटी है, तो आप इस तरह से ऑफ शोल्डर जंपसूट पहन सकती हैं। ऑफशोल्डर जंप सूट में आपकी हाइट कम नहीं लगेगी।