Hindi

भाग्यश्री Vs माधुरी दीक्षित, कौन साड़ी में दिखता है सबसे ज्यादा कमसिन

Hindi

पिंक साड़ी में माधुरी का जलवा

57 साल की माधुरी दीक्षित पिंक कलर की सिल्क साड़ी में बहुत ही सुंदर लग रही हैं। इस साड़ी में उनकी बढ़ती उम्र का जरा भी अंदाजा नहीं लगाया जा सकता है।

Image credits: .pinterest
Hindi

फ्लोरल प्रिंट साड़ी

शिफॉन की साड़ी पर बेहद ही खूबसूरत फ्लावर प्रिंट देखते ही बन रही हैं। माधुरी दीक्षित इस साड़ी में भी 35 की खूबसूरत अदाकारा की तरह दिख रही हैं। 

Image credits: Instagram
Hindi

ब्लैक साड़ी में माधुरी का स्टनिंग लुक

ब्लैक साड़ी में माधुरी दीक्षित के चेहरे की रंगत देखते ही बनती है। गोल्डन बॉर्डर से सजे इस साड़ी के साथ एक्ट्रेस ने स्लीवलेस ब्लाउज पहना है। जिसकी वजह से वो और यंग दिख रही हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

लाइट ग्रीन सिल्क साड़ी

माधुरी दीक्षित महाराष्ट्रियन लुक में गॉर्जियस लग रही हैं। लाइट ग्रीन सिल्क साड़ी पर ऑरेंज कलर का बॉर्डर जच रहा है। इस तरह की साड़ी किसी भी इवेंट में कैरी कर सकती हैं।

Image credits: .pinterest
Hindi

पर्पल सिल्क साड़ी में भाग्यश्री

55 साल की उम्र में भाग्यश्री के चेहरे पर रौनक देखते ही बनती हैं। पर्पल कलर की सिल्क साड़ी में वो स्टनिंग लग रही हैं। इस उम्र में भी अदाकारा काफी फिट हैं।

Image credits: Bhagyashree/instagram
Hindi

लाइट ग्रीन शिफॉन साड़ी

प्लेटेड शिफॉन की साड़ी में भाग्यश्री बिल्कुल कमसिन गर्ल की तरह लग रही हैं। इस तरह की साड़ी यंग गर्ल पर खूब खिलेगी। 2000 के अंदर इस डिजाइन की साड़ी आप खरीद सकती हैं।

Image credits: Bhagyashree/instagram
Hindi

आइवरी बनारसी सिल्क साड़ी

आइवरी बनारसी सिल्क साड़ी में भाग्यश्री ट्रेडिशनल लुक दे रही हैं। वेडिंग सीजन हो या फिर फेस्टिवल आप इसतरह की साड़ी स्टाइल करके तारीफ पा सकती हैं।

Image credits: Bhagyashree/instagram
Hindi

गोल्डन नेट की साड़ी

गोल्डन नेट की साड़ी में भाग्यश्री बहुत ही हसीन लग रही हैं। माधुरी हो या फिर भाग्यश्री दोनों साड़ी में बहुत ही सुंदर लगती हैं। आज भी वो कई यंग एक्ट्रेस को मात देती नजर आती हैं।

Image credits: Bhagyashree/instagram

Plain Suit की सूरत बना देंगे 7 Dupatta Design, सादा भी लगेगा Expensive

नए साल में दिखेंगी चमकीली-रंगीली! चुनें Wamiqa Gabbi सी 7 Shiny ड्रेस

फैशन की दुनिया का राज: कलीदार और अनारकली के बीच है ये 6 दिलचस्प अंतर!

शॉर्ट गर्ल्स पहनें Keerthy Suresh सी Western Outfits लगेंगी कूल+क्लासी