Plain Suit की सूरत बना देंगे 7 Dupatta Design, सादा भी लगेगा Expensive
Other Lifestyle Dec 21 2024
Author: Shivangi Chauhan Image Credits:pinterest
Hindi
ऑर्गेंजा दुपट्टा डिजाइन
ऑर्गेंजा दुपट्टा को सिल्क के धागों से बनाया जाता है। ऑर्गेंजा दुपट्टे को आप गोटा वर्क या कढ़ाई के साथ चुनकर डिजाइनर लुक पा सकती हैं। इसमें आपको बॉर्डर पैटर्न भी मिल जाएगा।
Image credits: pinterest
Hindi
बनारसी सिल्क दुपट्टा
बनारसी सिल्क बहुत लाइटवेट होता है और यह हैवी भी लगता है। ऐसे दुपट्टे को सिल्क, रॉ सिल्क, कॉटन या किसी भी रेश्मी टेक्शचर के फैब्रिक से बनी कुर्ती के साथ कैरी कर सकती हैं।
Image credits: social media
Hindi
नेट दुपट्टा डिजाइन
नेट फैब्रिक बाकी सारे फैब्रिक्स से काफी अलग होता है। नेट फैब्रिक काफी समय से फैशन में है और इसमें बहुत सारे डिजाइन ऑप्शन मिल जाएंगे। जिनको आप प्लेन सूट पर पेयर करें।
Image credits: pinterest
Hindi
पाकिस्तानी दुपट्टा डिजाइन
पाकिस्तानी दुपट्टा डिजाइन देखने में बेहद फ्रेश और फैंसी लगता है। इसमें प्रिंटेड डिजाइन से लेकर कढ़ाई वर्क वाले दुपट्टे देखने को मिल जाएंगे। इसे लाइट या पेस्टल कलर्स सूट संग चुनें।
Image credits: pinterest
Hindi
फुलकारी दुपट्टा डिजाइन
आप चाहें तो इस तरह का पंजाबी स्टाइल वाला फुलकारी दुपट्टा डिजाइन भी स्टाइल कर सकती हैं। ये मल्टी कलर डिटेलिंग के साथ आते हैं इसलिए आप इसे कई कलर के सूट के साथ पेयर कर सकती हैं।
Image credits: pinterest
Hindi
मिरर वर्क दुपट्टा डिजाइन
शीशे के टुकड़ों से सजे दुपट्टे आपकी खूबसूरती में चार चांद लगा देंगे। आप सादा सलवार-सूट के साथ इसे ट्राई करेंगी तो प्लेन सूट को क्लासी लुक मिलेगा।
Image credits: social media
Hindi
थ्रेड वर्क दुपट्टा डिजाइन
आप कॉटन मिक्स या सिल्क फैब्रिक की कुर्ती के साथ इस तरह के स्टाइलिश थ्रेड वर्क दुपट्टा डिजाइन कैरी कर सकती हैं। ये आपके लुक में एथनिक ग्लैम ऐड करने का काम करेगा।