ऑर्गेंजा दुपट्टा को सिल्क के धागों से बनाया जाता है। ऑर्गेंजा दुपट्टे को आप गोटा वर्क या कढ़ाई के साथ चुनकर डिजाइनर लुक पा सकती हैं। इसमें आपको बॉर्डर पैटर्न भी मिल जाएगा।
बनारसी सिल्क बहुत लाइटवेट होता है और यह हैवी भी लगता है। ऐसे दुपट्टे को सिल्क, रॉ सिल्क, कॉटन या किसी भी रेश्मी टेक्शचर के फैब्रिक से बनी कुर्ती के साथ कैरी कर सकती हैं।
नेट फैब्रिक बाकी सारे फैब्रिक्स से काफी अलग होता है। नेट फैब्रिक काफी समय से फैशन में है और इसमें बहुत सारे डिजाइन ऑप्शन मिल जाएंगे। जिनको आप प्लेन सूट पर पेयर करें।
पाकिस्तानी दुपट्टा डिजाइन देखने में बेहद फ्रेश और फैंसी लगता है। इसमें प्रिंटेड डिजाइन से लेकर कढ़ाई वर्क वाले दुपट्टे देखने को मिल जाएंगे। इसे लाइट या पेस्टल कलर्स सूट संग चुनें।
आप चाहें तो इस तरह का पंजाबी स्टाइल वाला फुलकारी दुपट्टा डिजाइन भी स्टाइल कर सकती हैं। ये मल्टी कलर डिटेलिंग के साथ आते हैं इसलिए आप इसे कई कलर के सूट के साथ पेयर कर सकती हैं।
शीशे के टुकड़ों से सजे दुपट्टे आपकी खूबसूरती में चार चांद लगा देंगे। आप सादा सलवार-सूट के साथ इसे ट्राई करेंगी तो प्लेन सूट को क्लासी लुक मिलेगा।
आप कॉटन मिक्स या सिल्क फैब्रिक की कुर्ती के साथ इस तरह के स्टाइलिश थ्रेड वर्क दुपट्टा डिजाइन कैरी कर सकती हैं। ये आपके लुक में एथनिक ग्लैम ऐड करने का काम करेगा।