Hindi

टूटने+फिसलने की टेंशन खत्म ! एडजस्टेबल चांदी की पायल से बढ़ेगी शान

Hindi

चांदी की पायल डिजाइन

सुहागन महिलाओं से लेकर यंग गर्ल्स तक चांदी की पायल पहनना पसंद करती है।डिजाइन सही न चुनी जाये तो ये आउट ऑफ फैशन दिखाती है ऐसे में घुंघरू-ऑइबॉल की बजाय एडजेस्बल डिजाइन में इसे चुनें।

Image credits: Pinterest
Hindi

नग वाली एडजस्टेबल पायल

पैरों से पायल उतर जाती है तो इस तरह की एडजस्टेबल पायल पहनें। जहां नीले रंग के नग लगे हैं। ऐसी डिजाइन हुक नहीं धागे संग आती है। आर्टिफिशियल पैर्टन पर ये 200 रु तक मिल जायेगी।

Image credits: Pinterest
Hindi

चांदी में चेन वाली पायल

चेन वाली पायल पैरों में नजाकत जोड़ देती है। यहां सोबर और नग दोनों वर्क के साथ मिल जायेगी। बजट अच्छा है तो सिल्वर में इसे चुनें। वरना ड्यूप डिजाइन में ये 300 रु तक खरीदी जा सकती है।

Image credits: Pinterest
Hindi

मीनाकरी चांदी की पायल

कड़ा स्टाइल ये पायल पैरों की खूबसूरती में चार चांद लगा देगी। पायल में ज्यादा बारीक वर्क की बजाय छोटे-छोटे नग लगाये गए हैं। आप सिंपल  पर डिजाइनर पहनना चाहती हैं तो इसे चुनें।

Image credits: Pinterest
Hindi

झालर वाली पायल डिजाइन

जोधपुरी स्टाइल पर तैयार ये चांदी की पायल गिफ्ट करने के लिए अच्छा विकल्प है। जहां बीच में बड़ा सा पत्थर लगा है। ये स्टाइल+ कंफर्ट दोनों को मजा एक साथ देगा।  

Image credits: Pinterest
Hindi

फैंसी चांदी की पायल

आईबॉल पैर्टन पर बनी ये चांदी की पायल कुछ ज्यादा यूनिक है। जहां बीच में ऑक्सीडेंट ब्रास मेटल पर डिजाइन दी गई है। चांदी में तो ये महंगी होगी पर आर्टिफिश्यिल डिजाइन में इसे खरीदे।

Image credits: Pinterest
Hindi

कड़ा पायल डिजाइन

कड़ा पायल भी इन दिनों खूब पसंद की जा रही है। एडजस्टेबल लुक नहीं पसंद हैं तो इस तरह की डिजाइन चुनें। ये सलवार सूट के साथ ज्यादा प्यारी लगती है। 

Image credits: instagram

परेदसी बलम खींचे आएंगे चलें, पहनें Urvashi Rautela सी 8 साड़ी

Pragya Jaiswal के टाइट Blouse, जरी साड़ी को बना देंगे ब्राइट+ब्यूटीफुल

भाग्यश्री Vs माधुरी दीक्षित, कौन साड़ी में दिखता है सबसे ज्यादा कमसिन

Plain Suit की सूरत बना देंगे 7 Dupatta Design, सादा भी लगेगा Expensive