NMACC आर्ट्स कैफे के प्रीव्यू में अंबानी लेडीज का शानदार मॉडर्न अवतार देखने को मिला। इस दौरान दोनों बहु श्लोका मेहता और राधिका मर्चेंट में खूब लाइमलाइट चुराती नजर आईं।
राधिका मर्चेंट और श्लोका अंबानी ने इस इवेंट में ग्लैमरस लुक फ्लॉन्ट किया। दोनों ने ऑफ शोल्डर पैटर्न की ड्रेस चुनी थी, जो कि उनको फुल मॉडर्न अवतार देती नजर आई।
श्लोका अंबानी ने इस दौरान फैशन-फॉरवर्ड दिखाया। रफल्ड डिजाइन वाली ब्राइट ओरेंज ऑफ-शोल्डर ड्रेस में उन्होंने सबका ध्यान अपनी ओर खींचा। यह ड्रेस उनकी चमकदार रंगत संग परफेक्ट लगी।
राधिका मर्चेंट ने इस इवेंट में एक खूबसूरत फ्लोरल पैटर्न वाली ब्लैक ड्रेस पहनकर अपना चार्म बिखेरा। उनकी ये ड्रेस मॉडर्न और क्लासिक टच का बैलेंस थी। इसकी नेकलाइन काफी यूनिक रही।
श्लोका इसे सफेद रंग की हाई-हील वाली सैंडल के साथ पेयर किया गया था, जो उनके बोल्ड रंग में एक नयापन भर रही थी। इसके साथ उन्होंने मिनिमल मेकअप और लाइट जूलरी पेयर की।
राधिका की ड्रेस में हॉल्टर नेकलाइन के साथ, सेम टाइम पर फॉलिंग ऑफ शोल्डर डिटेलिंग रही। जो कि उनके लुक में चार चांद लगाती दिखी। वहीं इसमें प्लंजिंग नेक भी शामिल था।
श्लोका ने @alexandermcqueen से इस ऑफ-द-शोल्डर मिडी-ड्रेस को चुना था। इसमें फॉलिंग ऑफ शोल्डर स्लीव, पीछे बैकलेस डिटेलिंग और कलीदार फ्लेयर भी दी गई।
ड्रेस को सादगी और सदाबहार स्टाइल के साथ राधिका ने सिंपल ब्लैक हाई-हील के साथ निखार दिया। जिससे एक एलिगेंट फैशनेबल लुक देखने को मिला।
राधिका ने इस क्लासी ड्रेस को @dior के स्प्रिंग/समर 2023 कलेक्शन से चुना था। साथ में hermes केली बैग और gianvitorossi पाइप 85mm साबर पंप्स लुक में जान डाल रहे थे।