Hindi

Off-Shoulder में देवरानी-जेठानी, राधिका-श्लोका में हुआ Modern Face Off

Hindi

अंबानी लेडीज का मॉडर्न अवतार

NMACC आर्ट्स कैफे के प्रीव्यू में अंबानी लेडीज का शानदार मॉडर्न अवतार देखने को मिला। इस दौरान दोनों बहु श्लोका मेहता और राधिका मर्चेंट में खूब लाइमलाइट चुराती नजर आईं।

Image credits: instagram
Hindi

अंबानी बहुओं का ग्लैमरस लुक

राधिका मर्चेंट और श्लोका अंबानी ने इस इवेंट में ग्लैमरस लुक फ्लॉन्ट किया। दोनों ने ऑफ शोल्डर पैटर्न की ड्रेस चुनी थी, जो कि उनको फुल मॉडर्न अवतार देती नजर आई।

Image credits: instagram
Hindi

श्लोका अंबानी का फैशन-फॉरवर्ड

श्लोका अंबानी ने इस दौरान फैशन-फॉरवर्ड दिखाया। रफल्ड डिजाइन वाली ब्राइट ओरेंज ऑफ-शोल्डर ड्रेस में उन्होंने सबका ध्यान अपनी ओर खींचा। यह ड्रेस उनकी चमकदार रंगत संग परफेक्ट लगी।

Image credits: instagram
Hindi

राधिका ने चुनीं फ्लोरल ब्लैक ड्रेस

राधिका मर्चेंट ने इस इवेंट में एक खूबसूरत फ्लोरल पैटर्न वाली ब्लैक ड्रेस पहनकर अपना चार्म बिखेरा। उनकी ये ड्रेस मॉडर्न और क्लासिक टच का बैलेंस थी। इसकी नेकलाइन काफी यूनिक रही।

Image credits: social media
Hindi

श्लोका के फैशन में नयापन

श्लोका इसे सफेद रंग की हाई-हील वाली सैंडल के साथ पेयर किया गया था, जो उनके बोल्ड रंग में एक नयापन भर रही थी। इसके साथ उन्होंने मिनिमल मेकअप और लाइट जूलरी पेयर की।

Image credits: instagram
Hindi

ड्रेस की डबल नेकलाइन

राधिका की ड्रेस में हॉल्टर नेकलाइन के साथ, सेम टाइम पर फॉलिंग ऑफ शोल्डर डिटेलिंग रही। जो कि उनके लुक में चार चांद लगाती दिखी। वहीं इसमें प्लंजिंग नेक भी शामिल था।

Image credits: social media
Hindi

फॉलिंग ऑफ शोल्डर स्लीव

श्लोका ने @alexandermcqueen से इस ऑफ-द-शोल्डर मिडी-ड्रेस को चुना था। इसमें फॉलिंग ऑफ शोल्डर स्लीव, पीछे बैकलेस डिटेलिंग और कलीदार फ्लेयर भी दी गई। 

Image credits: social media
Hindi

राधिका का एलिगेंट फैशनेबल लुक

ड्रेस को सादगी और सदाबहार स्टाइल के साथ राधिका ने सिंपल ब्लैक हाई-हील के साथ निखार दिया। जिससे एक एलिगेंट फैशनेबल लुक देखने को मिला।

Image credits: instagram
Hindi

कहां से ली ये ड्रेस

राधिका ने इस क्लासी ड्रेस को @dior के स्प्रिंग/समर 2023 कलेक्शन से चुना था। साथ में hermes केली बैग और gianvitorossi पाइप 85mm साबर पंप्स लुक में जान डाल रहे थे।

Image credits: social media

डोरी से बंधेंगी दिलों की डोर ! 300 रु में सिलवाएं ये Blouse Designs

बोल्ड नहीं लगना है संस्कारी, सोनम कपूर के 8 Saree अवतार करें कॉपी

टूटने+फिसलने की टेंशन खत्म ! एडजस्टेबल चांदी की पायल से बढ़ेगी शान

परेदसी बलम खींचे आएंगे चलें, पहनें Urvashi Rautela सी 8 साड़ी