पार्टी फ्रेंडली 7 Outfits, Christmas-New Year के लिए ईशा को करें कॉपी!
Hindi

पार्टी फ्रेंडली 7 Outfits, Christmas-New Year के लिए ईशा को करें कॉपी!

हैवी सीक्विन वर्क मिनी ड्रेस
Hindi

हैवी सीक्विन वर्क मिनी ड्रेस

आप ईशा अंबानी जैसी हैवी सीक्विन वर्क मिनी ड्रेस पार्टी के लिए चुन सकती हैं। इसे कैरी करना भी काफी ईजी होता है। ऑनलाइन-ऑफलाइन ऐसा आउटफिट आपको मिल जाएगा।

Image credits: instagram
कॉर्सेट टॉप विद शिमरी स्कर्ट
Hindi

कॉर्सेट टॉप विद शिमरी स्कर्ट

पार्टी फ्रेंडली आउटफिट के लिए आप ईशा अंबानी की तरह ऐसा कॉर्सेट टॉप विद शिमरी शीयर स्कर्ट वियर करें। ये नाइट पार्टी के लिए परफेक्ट चॉइस है। साथ ही इसमें आप दूर से कमाल की लगेंगी।

Image credits: instagram
ब्लेजर पैंट सूट को-आर्डो सेट
Hindi

ब्लेजर पैंट सूट को-आर्डो सेट

बॉसी लुक क्रिएट करना चाहती हैं तो विंटर में इस तरह का ब्लेजर पैंट सूट को-आर्डो सेट कैरी करें। ये आपके लुक को लेवल अप करेगा। साथ ही इसमें आप किसी मिलेनियर से कम नहीं लगेंगी।

Image credits: Our own
Hindi

फ्लेयर स्टाइल साटन ड्रेस

अगर हैवी लुक की तलाश में है तो ईशा अंबानी जैसी फ्लेयर स्टाइल साटन ड्रेस की ये डिजाइन खरीदें। ध्यान रहें कि कलर लाइट रहे तभी डिजाइन खिलकर आएगी। साथ में सिर्फ ईयरिंग्स चुनें।

Image credits: instagram
Hindi

चैक प्रिंट मिडी विद ब्लेजर

सटल मेकअप और स्लीक बन के साथ आप ऐसी चैक प्रिंट मिडी पहनेंगे तो लुक में चार चांद लग जाएंगे। आसानी से 2000 के अंडर ये आउटफिट मिल जाएगी, इसे ब्लेजर के साथ टीमअप करें।

Image credits: instagram
Hindi

फ्लोलर प्रिंट रफल्ड ड्रेस

फ्लोरल प्रिंट ड्रेस में लुक हमेशा खिलकर आता है। ऑफिस पार्टी हो या फिर फ्रेंड गेट टू गेदक, आप ईशा अंबानी की तरह ऐसी फ्लोलर प्रिंट रफल्ड ड्रेस में बेस्ट लगेंगी। 

Image credits: social media
Hindi

शीयर पैटर्न ट्रांसपैरेंट गाउन

पार्टी और क्रिसमस इवेंट के लिए आप ईशा अंबानी की इस शीयर पैटर्न ट्रांसपैरेंट गाउन से इंसिप्रेशन ले सकती हैं। मिनिमल मेकअप संग ये ड्रेस खूब खिलेगी। सिल्वर जूलरी के साथ इसे वियर करें।

Image credits: social media

पार्टी हो या त्योहार, Gold Pola Bangles देंगे महरानी वाले ठाठ !

Off-Shoulder में देवरानी-जेठानी, राधिका-श्लोका में हुआ Modern Face Off

डोरी से बंधेंगी दिलों की डोर ! 300 रु में सिलवाएं ये Blouse Designs

बोल्ड नहीं लगना है संस्कारी, सोनम कपूर के 8 Saree अवतार करें कॉपी