आप ईशा अंबानी जैसी हैवी सीक्विन वर्क मिनी ड्रेस पार्टी के लिए चुन सकती हैं। इसे कैरी करना भी काफी ईजी होता है। ऑनलाइन-ऑफलाइन ऐसा आउटफिट आपको मिल जाएगा।
पार्टी फ्रेंडली आउटफिट के लिए आप ईशा अंबानी की तरह ऐसा कॉर्सेट टॉप विद शिमरी शीयर स्कर्ट वियर करें। ये नाइट पार्टी के लिए परफेक्ट चॉइस है। साथ ही इसमें आप दूर से कमाल की लगेंगी।
बॉसी लुक क्रिएट करना चाहती हैं तो विंटर में इस तरह का ब्लेजर पैंट सूट को-आर्डो सेट कैरी करें। ये आपके लुक को लेवल अप करेगा। साथ ही इसमें आप किसी मिलेनियर से कम नहीं लगेंगी।
अगर हैवी लुक की तलाश में है तो ईशा अंबानी जैसी फ्लेयर स्टाइल साटन ड्रेस की ये डिजाइन खरीदें। ध्यान रहें कि कलर लाइट रहे तभी डिजाइन खिलकर आएगी। साथ में सिर्फ ईयरिंग्स चुनें।
सटल मेकअप और स्लीक बन के साथ आप ऐसी चैक प्रिंट मिडी पहनेंगे तो लुक में चार चांद लग जाएंगे। आसानी से 2000 के अंडर ये आउटफिट मिल जाएगी, इसे ब्लेजर के साथ टीमअप करें।
फ्लोरल प्रिंट ड्रेस में लुक हमेशा खिलकर आता है। ऑफिस पार्टी हो या फिर फ्रेंड गेट टू गेदक, आप ईशा अंबानी की तरह ऐसी फ्लोलर प्रिंट रफल्ड ड्रेस में बेस्ट लगेंगी।
पार्टी और क्रिसमस इवेंट के लिए आप ईशा अंबानी की इस शीयर पैटर्न ट्रांसपैरेंट गाउन से इंसिप्रेशन ले सकती हैं। मिनिमल मेकअप संग ये ड्रेस खूब खिलेगी। सिल्वर जूलरी के साथ इसे वियर करें।