आप अपने ब्लाउज डिजाइन को ज्वेलरी स्टाइल में रेडी करा सकती हैं। आप हैवी एंब्रायडरी स्क्वायर नेक ब्लाउज चुनें। इसमें पीछे बैक को डीप रखवाकर हैवी टैसल्स लगवाएं।
गोल्डन ब्लाउज हमेशा डिमांड में रहते हैं और आप ऐसा हैवी पैटर्न इसमें बनवा सकती हैं। ऐसा गोल्डन स्टडेड, स्टोन, टैसल्स और फ्रिंज स्लीव वाला ब्लाउज लुक में बोल्डनेस ऐड कर देगा।
आपको लटकन या चेन जूलरी जैसे एम्बलिश्ड आइटम की जरूरत नहीं पड़ेगी। आप इस तरह का सोबर पर्ल एंड चिकनकारी हैवी आइवरी ब्लाउज बनवा सकती हैं। ऐसे पैटर्न रॉयलटी दिखाने के लिए बेस्ट हैं।
आप इस तरह की ज्वेलरी, सितारा और स्टोन को ब्लाउज में भी लगवा सकती हैं। इस तरह के हैवी प्लंजिंग नेक ब्लाउज आपके लहंगे और साड़ी दोनों के साथ अच्छे लगेंगे।
इस तरह के बिकिनी स्टाइल स्टडेड ब्लाउज आपको रेडीमेड भी नहीं मिलेंगे। इसे आपको डिजाइन करवाना पड़ेगा। डार्क कलर में ऐसे ब्लाउज आपके लहंगा को रूप रंग बदल देंगे।
आप अपने ब्लाउज में डीप स्वीट हार्ट नेक डिजाइन क्रिएट करा सकती हैं। इस तरह के गोल्डन स्टडेड एम्बलिश्ड ब्लाउज पहनने के बाद बहुत अच्छे लगते हैं। इसमें स्लीव पर फुल वर्क चुनें।
पूरा ब्लाउज बैकलेस चाहिए तो आप इस तरह का डीप वीनेक कट स्लीव पैटर्न चुनें। इससे आपका ब्लाउज फैंसी भी लगता है। साथ ही, पहनने के बाद बहुत की कहर ढाता है।
ऑफ शोल्डर पैटर्न में आप इस तरह का स्टनिंग मिरर वर्क गोल्डन टैसल्स ब्लाउज चुन सकती हैं। इसकी नेकलाइन को रैप डिजाइन दिया गया है। साथ ही इसमें सितारा वर्क और टैसल्स लगाए गए हैं।