Level Up करेंगे कढ़ाईदार फुल फैंसी ब्लाउज, 9 डिजाइन में लगें मिलेनियर!
Hindi

Level Up करेंगे कढ़ाईदार फुल फैंसी ब्लाउज, 9 डिजाइन में लगें मिलेनियर!

हैवी एंब्रायडरी स्क्वायर नेक ब्लाउज
Hindi

हैवी एंब्रायडरी स्क्वायर नेक ब्लाउज

आप अपने ब्लाउज डिजाइन को ज्वेलरी स्टाइल में रेडी करा सकती हैं। आप हैवी एंब्रायडरी स्क्वायर नेक ब्लाउज चुनें। इसमें पीछे बैक को डीप रखवाकर हैवी टैसल्स लगवाएं।

Image credits: pinterest
गोल्डन स्टडेड फ्रिंज ब्लाउज
Hindi

गोल्डन स्टडेड फ्रिंज ब्लाउज

गोल्डन ब्लाउज हमेशा डिमांड में रहते हैं और आप ऐसा हैवी पैटर्न इसमें बनवा सकती हैं। ऐसा गोल्डन स्टडेड, स्टोन, टैसल्स और फ्रिंज स्लीव वाला ब्लाउज लुक में बोल्डनेस ऐड कर देगा।

Image credits: pinterest
पर्ल एंड चिकनकारी हैवी आइवरी ब्लाउज
Hindi

पर्ल एंड चिकनकारी हैवी आइवरी ब्लाउज

आपको लटकन या चेन जूलरी जैसे एम्बलिश्ड आइटम की जरूरत नहीं पड़ेगी। आप इस तरह का सोबर पर्ल एंड चिकनकारी हैवी आइवरी ब्लाउज बनवा सकती हैं। ऐसे पैटर्न रॉयलटी दिखाने के लिए बेस्ट हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

गोल्डन सितारा प्लंजिंग नेक ब्लाउज

आप इस तरह की ज्वेलरी, सितारा और स्टोन को ब्लाउज में भी लगवा सकती हैं। इस तरह के हैवी प्लंजिंग नेक ब्लाउज आपके लहंगे और साड़ी दोनों के साथ अच्छे लगेंगे। 

Image credits: pinterest
Hindi

बिकिनी स्टाइल स्टडेड ब्लाउज

इस तरह के बिकिनी स्टाइल स्टडेड ब्लाउज आपको रेडीमेड भी नहीं मिलेंगे। इसे आपको डिजाइन करवाना पड़ेगा। डार्क कलर में ऐसे ब्लाउज आपके लहंगा को रूप रंग बदल देंगे।

Image credits: social media
Hindi

गोल्डन स्टडेड एम्बलिश्ड ब्लाउज

आप अपने ब्लाउज में डीप स्वीट हार्ट नेक डिजाइन क्रिएट करा सकती हैं। इस तरह के गोल्डन स्टडेड एम्बलिश्ड ब्लाउज पहनने के बाद बहुत अच्छे लगते हैं। इसमें स्लीव पर फुल वर्क चुनें।

Image credits: pinterest
Hindi

डीप वीनेक कट स्लीव ब्लाउज

पूरा ब्लाउज बैकलेस चाहिए तो आप इस तरह का डीप वीनेक कट स्लीव पैटर्न चुनें। इससे आपका ब्लाउज फैंसी भी लगता है। साथ ही, पहनने के बाद बहुत की कहर ढाता है।

Image credits: pinterest
Hindi

मिरर वर्क गोल्डन टैसल्स ब्लाउज

ऑफ शोल्डर पैटर्न में आप इस तरह का स्टनिंग मिरर वर्क गोल्डन टैसल्स ब्लाउज चुन सकती हैं। इसकी नेकलाइन को रैप डिजाइन दिया गया है। साथ ही इसमें सितारा वर्क और टैसल्स लगाए गए हैं।

Image credits: social media

50 की उम्र में खिल उठेगी जवानी ! पहनें श्वेता तिवारी से 8 सलवार सूट

Shalini Passi से सीखें 7 Styling Tips, साधारण साड़ी भी लगेगी स्टाइलिश

बिटिया के ख्वाब होंगे पूरे ! 5 ग्राम में बनवाएं ऐसे Gold Mangalsutra

मंदिर से जुड़े ये वास्तु उपाय आपको बनाएगा धनवान!