Hindi

स्मॉल ब्रेस्ट पर भी साड़ी लगेगी जानदार, चुनें 8 Padded Blouse डिजाइंस

Hindi

वी-नेक पैडेड ब्लाउज डिजाइन

अगर ब्रेस्ट साइज छोटा है तो फिर ब्लाउज में पैडे्स जोड़कर बस्ट एरिया में उभार ला सकती हैं। फुल स्लीव्स ब्लू ब्लाउज में पैड्स का इस्तेमाल किया गया है।जो देखने में काफी सही लग रहा है।

Image credits: pinterest
Hindi

रेड पैडेड ब्लाउज

इस ब्लाउज का डिजािन काफी यूनिक है। सिर्फ ब्रेस्ट एरिया को कवर किया गया है। जिसमें पैड का इस्तेमाल किया गया है। इससे जोड़ते हुए स्लीव्स बनाए गए हैं। 

Image credits: pinterest
Hindi

बटरफ्लाई पैडेड ब्लाउज डिजाइन

इस ब्लाउज का शेप बटरफ्लाई रखा गया है। बस्ट एरिया को कवर करने के लिए पैड का इस्तेमाल किया गया है। स्मॉल ब्रेस्ट गर्ल इस तरह के ब्लाउज बनवा सकती हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

स्ट्रैप्स पैडेड ब्लाउज डिजाइन

सिंपल और सोबर लुक के लिए आप इसतरह के प्लेन पैडेड ब्लाउज डिजाइन बनवा सकती हैं। थोड़ा सा क्लीवेज फ्लॉन्ट करने के लिए वी डिजाइन बनाया गया है। 

Image credits: pinterest
Hindi

मिरर वर्क पैडेड ब्लाउज डिजाइन

Geometry नेकलाइन वाले इस ब्लाउज पर मिरर का काम किया गया है। जो काफी सुंदर लग रहा है। इस तरह के पैडेड ब्लाउज में ब्रेस्ट एरिया को अच्छा सपोर्ट मिलता है। 

Image credits: pinterest
Hindi

स्वीटहार्ट पैडेड ब्लाउज डिजाइन

स्लीवलेस पैटर्न में बने इस पैडेड ब्लाउज को आप साड़ी के साथ-साथ लहंगा पर भी ट्राई कर सकती हैं। इस ब्लाउज का नेकलाइन हार्ट के शेप में रखा गया है।

Image credits: pinterest
Hindi

ब्रालेट पैडेड ब्लाउज डिजाइन

जॉर्जेट या नेट मटेरियल का ब्लाउज छोटे ब्रेस्ट साइज पर बेहद खूबसूरत दिखता है। इसमें पैडिंग की वजह से यह ग्रेसफुल और फेमिनिन लुक देता है।

Image credits: pinterest

NEW YEAR पार्टी के लिए परफेक्ट, Monalisa की फ्लोरल प्रिंट पर्पल साड़ी

देखते ही बाहों में भर लेंगे पतिदेव ! हनीमून पर पहनें 8 शिमरी साड़ी

सिंगल में डबल का मजा, पहनें One Side Chain Mangalsutra Design

बारात में छोकरे होंगे लट्टू, ठाठ से पहनें सेलेब्स सी शरारा सेट!