Hindi

NEW YEAR पार्टी के लिए परफेक्ट, Monalisa की फ्लोरल प्रिंट पर्पल साड़ी

Hindi

मोनालिस का लेटेस्ट लुक

मोनालिसा ने फ्लोरल प्रिंट पर्पल साड़ी में ग्लैमरस अंदाज दिखाया है। ये ड्रेस उनके लुक और भी निखार रही है।

Image credits: @monalisa
Hindi

ब्लाउज़ का यूनिक डिज़ाइन

मोनालिसा ने साड़ी के साथ मैचिंग एम्ब्रॉयडरी ब्लाउज का ऑप्शन चुना है, उन्होंने अपने फॉलोअर्श को बोल्ड और ट्रेंडी स्टेटमेंट का ऑप्शन दिया है।

Image credits: @monalisa
Hindi

सिंपल विद एलिगेंट लुक

एथनिक अंदाज को सपोर्ट देने के लिए मोनालिसा ने चूड़ियां, लाइट वेट नेकलेस पहना है।

Image credits: @monalisa
Hindi

एथनिक लुक को हेयरस्टाइल ने बनाया खास

 मोनालिसा ने अपने बालों को खुला रखा है। जो उनके ओव्हर ऑल लुक को कैजुअल के साथ अट्रेक्टिव टच दे रहे हैं।

Image credits: @monalisa
Hindi

लाइट मेकअप ने बढाया ड्रेस का अट्रेक्शन

मिनिमल मेकअप के साथ मोनालिसा ने बोल्ड लिपस्टिक लगाई है, जो उनके चेहरेक खूबसूरती को उभार रही है।

Image credits: @monalisa
Hindi

कलरफुल थीम

साड़ी के साथ मैचिंग पर्पल शेड बैकग्राउंड के साथ पूरी तरह से कॉम्बीनेशन बना रहा है। मोनालिसा का लुक न्यू ईयर पार्टी के लिए आइडल हो सकता है। 

Image credits: @monalisa

देखते ही बाहों में भर लेंगे पतिदेव ! हनीमून पर पहनें 8 शिमरी साड़ी

सिंगल में डबल का मजा, पहनें One Side Chain Mangalsutra Design

बारात में छोकरे होंगे लट्टू, ठाठ से पहनें सेलेब्स सी शरारा सेट!

Level Up करेंगे कढ़ाईदार फुल फैंसी ब्लाउज, 9 डिजाइन में लगें मिलेनियर!