मोनालिसा ने फ्लोरल प्रिंट पर्पल साड़ी में ग्लैमरस अंदाज दिखाया है। ये ड्रेस उनके लुक और भी निखार रही है।
मोनालिसा ने साड़ी के साथ मैचिंग एम्ब्रॉयडरी ब्लाउज का ऑप्शन चुना है, उन्होंने अपने फॉलोअर्श को बोल्ड और ट्रेंडी स्टेटमेंट का ऑप्शन दिया है।
एथनिक अंदाज को सपोर्ट देने के लिए मोनालिसा ने चूड़ियां, लाइट वेट नेकलेस पहना है।
मोनालिसा ने अपने बालों को खुला रखा है। जो उनके ओव्हर ऑल लुक को कैजुअल के साथ अट्रेक्टिव टच दे रहे हैं।
मिनिमल मेकअप के साथ मोनालिसा ने बोल्ड लिपस्टिक लगाई है, जो उनके चेहरेक खूबसूरती को उभार रही है।
साड़ी के साथ मैचिंग पर्पल शेड बैकग्राउंड के साथ पूरी तरह से कॉम्बीनेशन बना रहा है। मोनालिसा का लुक न्यू ईयर पार्टी के लिए आइडल हो सकता है।