टेनिस ग्राउंड के साथ सानिया मिर्जा फैशन+स्टाइल में भी बॉलीवुड हसीनाओं को मात देती हैं। ऐसे में उनके हेयर स्टाइल्स जरूर ट्राई करें। जो ऑफिस-पार्टी दोनों के लिए परफेक्ट है।
Image credits: instagram
Hindi
ब्रेड हेयर स्टाइल
सलवार सूट या कुर्ती को गॉर्जियस लुक देते हुए आप ब्रेड हेयर स्टाइल बना सकती हैं। सानिया मिर्जा ने आगे से बालों को वॉल्यूम देेते हुए चोटी कर ओपन हेयर किया है।
Image credits: instagram
Hindi
मेसी हाई पोनी
गाउन हो या फिर मिडी ड्रेस मेसी हाई पोनी शानदार लुक देती है। सानिया मिर्जा ने रेड साटन ड्रेस संग बालों को बाउंसी बनाते हुए हाई पोनी की है। आप ऑफिस में इसे चुन सकती हैं।
Image credits: instagram
Hindi
सिंपल ब्रेड हेयर स्टाइल
बालों का वॉल्मयूम कम हैं तो परेशान होने की जरूरत नहीं है। आप सानिया मिर्जा सी प्लेन ब्रेड बना सकती हैं। ऐसी हेयर स्टाइल स्वेटर और शॉर्ट ड्रेसेस के लिए परफेक्ट है।
Image credits: instagram
Hindi
मेसी हाई बन
फॉर्मल संग ओपन हेयर की बजाय आप सानिया मिर्जा सा मेसी हाई बन बना सकती हैं। ये बॉसी लुक देता है। आप इसे मीडियम-शॉर्ट दोनों तरह के बालों पर ट्राई करें।
Image credits: instagram
Hindi
वेवी हेयर स्टाइल
छोटे बालों को हैवी लुक देते हुए आप वेवी हेयर चुनें। ये बहुत खूबसूरत लगती है। साइड से हेयर टिक करते थोड़ा वॉल्यूम दें बाकि बचे बालों को हल्का सा कर्ल कर खुला छोड़ दें।
Image credits: instagram
Hindi
स्लीक लो पोनीटेल
सीक्वेन कुर्ती को मिनिमल रखते हुए सानिया मिर्जा ने स्लीक लो पोनी टेल बनाई है। जहां बालों को मिड पार्ट में बांटते हुए डाउन में चोटी बांधी गई है।