Hindi

रंगीन भी लगेगा कुछ फीका, जब स्टाइल करेंगी 7 Black & White साड़ियां

Hindi

Black & White साड़ी के लेटेस्ट डिजाइन

करिश्मा कपूर ने ब्लैक एंड व्हाइट सिल्क साड़ी पहनी है, जिसके साथ ब्रॉड बेल्ट वियर किया है। उनका ये  लुक पार्टी वियर बेस्ट है। आप भी Black & White साड़ी के लेटेस्ट लुक चुन सकती हैं। 

Image credits: Pinterest
Hindi

जरी बॉर्डर ब्लैक-व्हाइट साड़ी

शादी फंक्शन के लिए अगर ब्लैक एंड व्हाइट कलर की साड़ी चुन रही हैं तो सिंपल के बजाए जरी वर्क बॉर्डर की साड़ी हैवी एंब्रॉयडरी ब्लाउज और ज्वेलरी संग पेयर करें।

Image credits: Pinterest
Hindi

साटन ब्लैक एंड व्हाइट साड़ी

रंग-बिरंगे माहौल में अगर धाक जमाना चाहती हैं तो सीक्वेंस ब्लैक बॉर्डर वाली सफेद साड़ी के साथ आप बैकलेस ब्लाउज कैरी करके दिलों को लूट लेंगी।

Image credits: Pinterest
Hindi

स्ट्राइप्ड काली-सफेद साड़ी

बॉर्डर में हल्के एंब्रॉयडरी वर्क के साथ स्ट्रिप ब्लैक एंड व्हाइट साड़ियां दिखने में स्टनिंग लुक देती हैं। स्वीटहार्ट नेकलाइन ब्लाउज के साथ साड़ी बेल्ट जरूर लगाएं।

Image credits: Pinterest
Hindi

पोल्का डॉट साड़ी

पोल्का डॉट साड़ियां एवरग्रीन होती हैं। आप ब्लैक एंड व्हाइट पोल्का डॉट साड़ी को ब्लैक डीप नेक ब्लाउज के साथ कैरी करें।

Image credits: Pinterest
Hindi

लेस बॉर्डर ब्लैक-व्हाइट साड़ी

ब्लैक एंड व्हाइट साड़ी में अगर फैशनेबल लुक चाहिए तो लेस बॉर्डर की सिल्क साड़ियां चुनें। साथ में नूडल स्ट्रेप ब्लाउज पहन आप महफिल की जान बन जाएंगी।

Image credits: Pinterest

Golden Suit में चुनें कंट्रास्ट Mismatching, खरा सोना जैसी लगेंगी Wow!

बिटिया के पापा को फील होगा Proud, चुनें Saina Nehwal से 7 संस्कारी सूट

वर्किंग वुमन Radhika जैसी लगेंगी HI-FI, ऑफिस में पहनें हैंड मंगलसूत्र

New Year Party में लगाएं देसी छौंका, 2025 के लिए लें Newly Gauze Saree