Hindi

बिटिया के पापा को फील होगा Proud, चुनें Saina Nehwal से 7 संस्कारी सूट

Hindi

अंगरखा अनारकली सिल्क सूट

बैडमिंटन स्टार सायना नेहवाल के सूट किसी भी लड़की को सिंपल बट सोबर लुक देंगे। सिल्क अंगरखा अनारकली सूट के नेकलाइन में फ्लोरल एंब्रॉयडरी की गई है जो वाकई सुंदर है।

Image credits: instaram
Hindi

गोटापट्टी पीला सूट

सायना के सिल्क सूट में गोल्डन गोटापट्टी वर्क किया गया है। पीले सूट के साथ कंट्रास्ट पर्पल दुपट्टा उन्हें हसीन लुक दे रहा है। 

Image credits: instaram
Hindi

ब्लैक प्रिंटेड फुल स्लीव सूट

अपनी वॉर्डरोब में सायना नेहवाल सा ब्लैक प्रिंटेड फुल स्लीव सूट जरूर रखें। ऐसे सूट आप किसी भी ओकेजन में वियर कर गॉर्जियस दिख सकती हैं। 

Image credits: instaram
Hindi

शॉर्ट अनारकली संग शरारा सूट

सायना ने ऑफ व्हाइट कलर का शॉर्ट अनारकली संग शरारा सूट वियर किया है। लुक को खास बनाने के लिए येलो और मैरून बॉर्डर का दुपट्टा कैरी किया है। 

Image credits: instaram
Hindi

मिरर वर्क स्वीटहार्ट नेकलाइन सूट

पार्टीवियर में जरा हटकर दिखना है तो सायना नेहवाल का मिरर वर्क स्वीटहार्ट नेकलाइन सूट जबरदस्त लगेगा। सूट के साथ लाइट ज्वेलरी वियर करें। 

Image credits: instaram
Hindi

कलरफुल एंब्रॉयडरी अनारकली सूट

मैरून और क्रीम कलर के एंब्रॉयडरी अनारकली सूट में सायना का एलिगेंट लुक हर लड़की अपनाना चाहेगी। पार्टी फंक्शन के लिए ऐसे सूट आपको 2000 रु के अंदर मिल जाएंगे। 

Image credits: instaram

वर्किंग वुमन Radhika जैसी लगेंगी HI-FI, ऑफिस में पहनें हैंड मंगलसूत्र

New Year Party में लगाएं देसी छौंका, 2025 के लिए लें Newly Gauze Saree

ऑफिस में सब कहेंगे रॉयल क्वीन, बनाएं Sania Mirza सी 8 Hairstyles

मम्मी देंगी जादू की झप्पी, नए साल पर गिफ्ट करें प्राची शाह सी 8 साड़ी