बिटिया के पापा को फील होगा Proud, चुनें Saina Nehwal से 7 संस्कारी सूट
Other Lifestyle Dec 23 2024
Author: Bhawana tripathi Image Credits:instaram
Hindi
अंगरखा अनारकली सिल्क सूट
बैडमिंटन स्टार सायना नेहवाल के सूट किसी भी लड़की को सिंपल बट सोबर लुक देंगे। सिल्क अंगरखा अनारकली सूट के नेकलाइन में फ्लोरल एंब्रॉयडरी की गई है जो वाकई सुंदर है।
Image credits: instaram
Hindi
गोटापट्टी पीला सूट
सायना के सिल्क सूट में गोल्डन गोटापट्टी वर्क किया गया है। पीले सूट के साथ कंट्रास्ट पर्पल दुपट्टा उन्हें हसीन लुक दे रहा है।
Image credits: instaram
Hindi
ब्लैक प्रिंटेड फुल स्लीव सूट
अपनी वॉर्डरोब में सायना नेहवाल सा ब्लैक प्रिंटेड फुल स्लीव सूट जरूर रखें। ऐसे सूट आप किसी भी ओकेजन में वियर कर गॉर्जियस दिख सकती हैं।
Image credits: instaram
Hindi
शॉर्ट अनारकली संग शरारा सूट
सायना ने ऑफ व्हाइट कलर का शॉर्ट अनारकली संग शरारा सूट वियर किया है। लुक को खास बनाने के लिए येलो और मैरून बॉर्डर का दुपट्टा कैरी किया है।
Image credits: instaram
Hindi
मिरर वर्क स्वीटहार्ट नेकलाइन सूट
पार्टीवियर में जरा हटकर दिखना है तो सायना नेहवाल का मिरर वर्क स्वीटहार्ट नेकलाइन सूट जबरदस्त लगेगा। सूट के साथ लाइट ज्वेलरी वियर करें।
Image credits: instaram
Hindi
कलरफुल एंब्रॉयडरी अनारकली सूट
मैरून और क्रीम कलर के एंब्रॉयडरी अनारकली सूट में सायना का एलिगेंट लुक हर लड़की अपनाना चाहेगी। पार्टी फंक्शन के लिए ऐसे सूट आपको 2000 रु के अंदर मिल जाएंगे।