Golden Suit में चुनें कंट्रास्ट Mismatching, खरा सोना जैसी लगेंगी Wow!
Other Lifestyle Dec 23 2024
Author: Shivangi Chauhan Image Credits:instagram
Hindi
रश्मिका का क्लासिक गोल्डन सूट
रश्मिका मंदाना ने हाल ही में पाकिस्तानी डिजाइनर इकबाल हुसैन का क्लासिक गोल्डन सूट चुना। कंट्रास्ट मैचिंग से ये सूट कमाल का स्टाइलिश लुक दे रहा है। आप भी ऐसी मिसमैचिंग चुन सकती हैं।
Image credits: instagram
Hindi
कंट्रास्ट दुपट्टा गोल्डन चूड़ीदार
स्टाइलिश डीवा लुक पाने के लिए आप इस तरह का कंट्रास्ट दुपट्टा गोल्डन चूड़ीदार सलवार सूट चुन सकती हैं। इससे आपको सूट को नया लुक मिलेगा और लुक पूरी तरह के बदल जाएगा।
Image credits: instagram
Hindi
ट्रेडिशनल बंधेज गोल्डन पैंट सूट
अगर आप एथनिक में परफेक्ट ट्रेडिशनल लुक पाना चाहती हैं तो इस तरह का बंधेज दुपट्टा और गोल्डन पैंट सूट चुन सकती हैं। ऐसे सूट में गोल्डन लेस से हैवी लुक पा सकती हैं।
Image credits: social media
Hindi
गोल्डन जरी वेलवेट शरारा सूट
विंटर सीजन में स्टनिंग लुक पाना चाहती हैं तो वेडिंग के लिए आप ऐसा गोल्डन जरी वेलवेट शरारा सूट चुन सकती हैं। इसमें जितना अच्छा जरी का काम होगा, आप उतनी ही क्लासी लगेंगी।
Image credits: pinterest
Hindi
हाई स्लिट गोल्डन अनारकली
अगर आप गोल्डन अनारकली सूट पहनकर बोर हो चुकी हैं तो आपको उसे हाई स्लिट करवाकर रीयूज करना चाहिए। इसमें आप कंट्रास्ट कलर दुपट्टा और सलवार चुनकर इसे नयापन दें।
Image credits: social media
Hindi
आर्ट वर्क दुपट्टा विद गोल्डन सूट
मिरर या कढ़ाई वर्क वाले गोल्डन सूट भी हमेशा डिमांड में रहते हैं। आप इस तरह के सूट सेट के साथ कंट्रास्ट आर्ट वर्क दुपट्टा लेकर लुक को ग्रेसफुल बना सकती हैं। ये बहुत रॉयल लुक देगा।
Image credits: pinterest
Hindi
अनईवन हेमलाइन गोल्डन सूट
गोल्डन सूट में कुछ नया और यूनिक चाहती हैं तो आप इस तरह के अनईवन हेमलाइन गोल्डन सूट से आइडिया ले सकती हैं। इसके साथ बेल्ट से दुपट्टा अटैच करके न्यू लुक पाएं।