Hindi

स्टाइल और फैशन का परफेक्ट कॉम्बो, सर्दियों में पहनें बेल स्लीव ब्लाउज!

Hindi

देखें बेल स्लीव के लेटेस्ट डिजाइन

सर्दियों में स्टाइलिश दिखना है? बेल स्लीव ब्लाउज ट्राई करें! स्मॉल से लेकर फुल बेल स्लीव तक, डिज़ाइन्स की भरमार। शगुन के लुक से इंस्पायर हों या अपना खुद का स्टाइल बनाएँ।

Image credits: Pinterest
Hindi

स्मॉल बेल स्लीव

स्वीट और क्लासी लुक के साथ यदि आप अपनी खूबसूरत बांह को फ्लॉन्ट करना चाहते हैं, तो बहुरानी शगुन की तरह स्मॉल स्लीव बेल डिजाइन भी काफी जचेगी। 

Image credits: Pinterest
Hindi

लॉन्ग बेल स्लीव विथ कट

कोर्सेट डिजाइन ब्लाउज में स्क्वायर नेक और लॉन्ग बेल स्लीव है, वहीं थ्री-फोर्थ लेंथ तक ब्लाउज को प्लेन रखा गया है और कोहनी के नीचे से बेल स्लीव पर कट किया गया है। 

Image credits: Pinterest
Hindi

थ्री-फोर्थ लेंथ बेल स्लीव

थ्री-फोर्थ लेंभ में बनी ये बेल स्लीव ब्लाउज के साथ परफेक्ट मैच हो रही है। इसमें ब्लाउज कॉलर स्टाइल में है और स्लीव में बेल डिजाइन बनी है।

Image credits: Pinterest
Hindi

लेयर्ड बेव स्लीव विथ रफल

यदि आपको सिंगल लेयर या फिर सिंपल बेल स्लीव नहीं चाहिए, तो आप इस तरह 3-4 लेयर वाली बेल स्लीव डिजाइन के लिए भी जा सकते हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

फुल बेल स्लीव डिजाइन

बेल स्लीव की इस डिजाइन में आप थ्री-फोर्थ लेंथ का पेल्न स्लीव बनवा लें, फिर उसमें सिंपल सिंगल लेयर की बेल स्लीव बनवाकर खूबसूरत ब्लाउज बनवा सकते हैं।

Image credits: Pinterest

वेलवेट ब्लाउज में बनवाएं 10 Trendy Neckline, हमेशा लगेंगी Fashion Icon

रंगीन भी लगेगा कुछ फीका, जब स्टाइल करेंगी 7 Black & White साड़ियां

Golden Suit में चुनें कंट्रास्ट Mismatching, खरा सोना जैसी लगेंगी Wow!

बिटिया के पापा को फील होगा Proud, चुनें Saina Nehwal से 7 संस्कारी सूट