ससुराल में बढ़ेगी बिटिया की शान, शादी से पहले गिफ्ट करें Gold Tops !
Other Lifestyle Dec 23 2024
Author: Anshika Tiwari Image Credits:instagram
Hindi
स्टोन गोल्ड टॉप्स
बहूरानी का नये घर में स्वागत करने के लिए स्टोन स्टाइल ऐसे गोल्ड इयररिंग्स चुनें। जहां बीच में बड़ा सा ग्रीन स्टोन लगा है। आप इसे 2-5 ग्राम सोने में बनवा सकती हैं।
Image credits: instagram
Hindi
पोल्की गोल्ड इयररिंग्स करें ट्राई
कुंदन+गोल्ड का कॉम्बिनेशन महारानी वाला लुक देता है। आप भी बहूरानी के सामने सासू मां के ठाठ दिखाना चाहती है तो इसे चुनें। ये हैवी डिजाइन में आते हैं हालांकि आप इसे शॉर्ट में खरीदें।
Image credits: instagram
Hindi
गोल्ड एंटीक टॉप्स डिजाइन
एंटीक गोल्ड टॉप्स का कोई जवाब नहीं है। पार्टी की शान बढ़ाने के लिए ये बेस्ट है। लॉन्ग हुकप्स पहनकर बोर हो गई तो इसे चुनें। इसमें छोटे-छोटे डायमंड लगे हैं जो इसकी कीमत बढ़ा देंगे।
Image credits: instagram
Hindi
फ्लावर डिजाइन गोल्ड टॉप्स
फ्लावर स्टाइल गोल्ड टॉप्स के आगे कुछ भी नहीं टिकटा। इन दिनों ये खूब डिमांड में है। ये कानों के साथ आउटफिट की चमक भी बढ़ाते हैं। ज्वेलरी शॉप पर इसकी कई वैरायटी मिल जायेगी।
Image credits: instagram
Hindi
कान के गोल्ड टॉप्स
बारीक चिक फ्लावर पर बने ये गोल्ड टॉप्स गिफ्ट देने के लिए बेस्ट च्वाइज हो सकते हैं। जहां रूबी वर्क पर जालीदार डिजाइन दी गई है। ये इयररिंग्स बहू के चेहरे पर मुस्कान ला देंगे।
Image credits: instagram
Hindi
ईयर टॉप्स गोल्ड
आप लॉन्ग और टॉप्स को लेकर कन्फ्यूज हैं तो मोर स्टाइल ऐसे बाले बनवाएं। आप इसे हैगिंग स्टाइल में भी पहन सकती हैं हालांकि हुप्स टॉप्स नवाबी लुक देते हैं।
Image credits: instagram
Hindi
गोल्ड टॉप्स डिजाइन लेटेस्ट
राउंड सर्कल से हटकर आप इस तरह के ट्रेडिशनल टॉप्स खरीद सकती हैं। जहां बारीक डिजाइन पर लटकन लगी है। इसे आप साड़ी-लहंगा के अलावा सलवार सूट वियर कर खूबसूरत दिखेंगी।