Hindi

कमाऊ बहू के होंगे जलवे ! कंगन छोड़ 2 ग्राम में बनवाएं Gold Bracelet !

Hindi

गोल्ड ब्रेसलेट के लेटेस्ट डिजाइन

शादी के बाद हर महिला सोने के कंगन पहनती हैं लेकिन अब फैशन अपग्रेड करने का वक्त आ गया है। अगर आप वर्किंग वुमन हैं तो सोने की चूड़ी के बजाय गोल्ड ब्रेसलेट पहनकर स्टाइल आइकन बनें।

Image credits: Pinterest
Hindi

हार्ट शेप गोल्ड ब्रेसलेट डिजाइन

मैरिड गर्ल्स हो या फिर ऑफिस गोइंग पतली चूड़ी पर बना ये हार्ट शेप गोल्ड ब्रेसलेट सभी पर खिलेगा। आप इसे एथनिक-वेस्टर्न के साथ कैजुअल तौर पर वियर क्लासी लग सकती हैं। 

Image credits: insta-shyamsundarcojewellers
Hindi

गोल्ड बैंगल ब्रेसलेट

बैंगल ब्रेसलेट एडजस्टेबल डिजाइन के साथ आते हैं। इन्हें पहनने के बाद चूड़ी की जरूरत नहीं पड़़ती और ये कंगन जैसे भड़कीले दिखते हैं। आप कुछ यूनिक पहनना चाहती हैं तो इसे चुनें। 

Image credits: insta-shyamsundarcojewellers
Hindi

सिंपल गोल्ड ब्रेसलेट डिजाइन

जालीदार डिजाइन पर ये गोल्ड ब्रेसलेट मैन-वुमन दोनों पहन सकते हैं हालांकि वर्क के हिसाब से ये थोड़ा महंगा पड़ सकता है लेकिन इस वियर करने के बाद आप स्टाइलिश डीवा जरूर लगेंगी।

Image credits: insta-shyamsundarcojewellers
Hindi

थ्री डी गोल्ड ब्रेसलेट

इस साल थ्री डी वर्क का बोलबाला रहा। आप भी फ्लोरल स्टाइल में कुछ वियर करना चाह रही हैं तो इससे इंस्पिरेशन लें। इसे आप शादी-फंक्शन लिये चुनें हालांकि डिजाइन के अनुसार ये महंगा होगा।

Image credits: insta-shyamsundarcojewellers
Hindi

एडजस्टेबल गोल्ड ब्रेसलेट डिजाइन

एडजेस्टबल गोल्ड ब्रेसलेट ज्यादा महंगा भी नहीं होते हैं। आप इसे 2-3 ग्राि बनवा सकती हैं। फोटो में तो डायमंड लगा है हालांकि बजट कम है तो स्टोन से काम चलाएं। 

Image credits: insta-shyamsundarcojewellers
Hindi

गोल्ड ब्रेसलेट लड़कियों के लिए

क्यूबिक चेन पर तैयार ये बटरफ्लाई ब्रेसलेट महफिल में आपकी शान बढ़ा देगी। इसके आगे गोल्ड कंगन भी फींके लगेंगे हालांकि इसे खरीदना है तो खर्चा भी ज्यादा करनाप पड़ेगा। 

Image credits: insta-shyamsundarcojewellers

ससुराल में बढ़ेगी बिटिया की शान, शादी से पहले गिफ्ट करें Gold Tops !

मंडप में भाभी पहनाएगी ननद को सुहाग की निशानी, चुनें 7 चांदी बिछिया

स्टाइल और फैशन का परफेक्ट कॉम्बो, सर्दियों में पहनें बेल स्लीव ब्लाउज!

वेलवेट ब्लाउज में बनवाएं 10 Trendy Neckline, हमेशा लगेंगी Fashion Icon