Timeless Beauty वाला ग्रेस देंगी 7 जरी सिल्क साड़ी, Gen-Z चुनकर पहनें
Other Lifestyle Dec 23 2024
Author: Shivangi Chauhan Image Credits:social media
Hindi
जरी थ्रेड वर्क सिल्क साड़ी डिजाइन
इस तरह की थ्रेड जरी वर्क सिल्क साड़ी डिजाइन आप फेस्टिवल के मौके पर पहन सकती हैं। इस साड़ी जरी थ्रेड से बेहद ही खूबसूरत डिजाइन बनाया गया है। ये पहनने पर कमाल लगेगी।
Image credits: social media
Hindi
प्रिंटेड पैटर्न जरी सिल्क साड़ी
इस तरह की प्रिंटेड पैटर्न जरी सिल्क साड़ी को आप स्लीवलेस और बैकलेस ब्लाउज के साथ स्टाइल कर सकती हैं। इससे एथनिक लुक को मॉडर्न स्टाइल मिल जाएगा।
Image credits: pinterest
Hindi
डबल शेड जरी सिल्क साड़ी
ऑनलाइन और ऑफलाइन आप इस तरह की डबल शेड जरी सिल्क साड़ी 2,000 से 5,000 रुपये की कीमत में खरीद सकती है। इसमें आप चाहें तो सीक्विन बॉर्डर चुन सकती हैं।
Image credits: social media
Hindi
सितारा डॉट जरी बॉर्डर सिल्क साड़ी
अगर आप रॉयल लुक चाहती हैं तो इस तरह की सितारा डॉट जरी बॉर्डर सिल्क साड़ी को चुन सकती हैं। इस तरह की साड़ी को आप 2,000 रुपये की कीमत में खरीद सकती हैं।
Image credits: social media
Hindi
जरी सिल्क बनारसी साड़ी
ये साड़ी सिल्क फैब्रिक में और इसमें जरी वर्क किया हुआ है। वहीं रॉयल लुक पाने के लिए आप इस तरह की साड़ी को हाफ या 3/4 स्लीवस वाले ब्लाउज के साथ स्टाइल कर सकती हैं।
Image credits: social media
Hindi
जरी वर्क गोल्डन टिश्यू सिल्क साड़ी
जरी वर्क टिश्यू सिल्क साड़ी में आप इस तरह की गोल्डन डिजाइन चुन सकती हैं। इस तरह की साड़ी जहां न्यू लुक पाने के लिए बेस्ट है तो वहीं इस साड़ी में भीड़ से भी अलग नजर आएंगी।