Hindi

कोहिनूर सी खिलेगी नई बहुरानी, पहनाएं Heavy Embroidery कंट्रास्ट Suits

Hindi

हैवी एम्बलिश्ड पैंट-सूट सेट

इस तरह के हैवी पैंट-सूट को आप फेस्टिवल के लिए चुन सकती हैं। सूट में शीयर की फुल स्लीव्स इसे क्लासी लुक दे रह है। इस हैवी सूट के साथ कंट्रास्ट दुपट्टा ले सकती हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

गोल्डन जरी रव्क प्लाजो सूट

सिल्क पिंक सूट के नेकलाइन में गोल्डन जरी का वर्क किया गया है। वहीं पूरा सूट हैवी है। आप भी ट्रेंडी स्टाइल फॉलो करने के लिए ऐसा सूट अपने ससुराल में पहन सकती हैं।

Image credits: social media
Hindi

ट्रपल कलर कंट्रास्ट सूट

फेस्टिवल से पार्टी तक आप इस तरह का ट्रपल कलर कंट्रास्ट सूट चुनकर बेहद खूबसूरत लग सकती हैं। ऐसा हैवी कढ़ाई वाला स्ट्रेट सूट फेस्टिवल के लिए परफेक्ट रहेगा।

Image credits: pinterest
Hindi

पाकिस्तानी स्टाइल शरारा सूट

आप गोल्डन एंब्रॉयडरी में कोई भी कलर का सूट पहनने पर माशाअल्लाह दिखेंगी। ऐसे पाकिस्तानी स्टाइल शरारा सूट के साथ हल्की ज्वेलरी और मांग टीका लगाना न भूलें।

Image credits: pinterest
Hindi

लूज पैटर्न गरारा सेट

आजकल मार्केट में लूज पैटर्न पाकिस्तानी स्टाइल के हैवी एंब्रॉयडरी सूट 2 से 3 हजार तक की कीमत में मिल रहे हैं। ऐसी सूट की स्लीव्स ढीली होती हैं जो पतली लड़कियों पर खूब जचते हैं।

Image credits: social media
Hindi

अनारकली विद शरारा सेट

लाल, मैरून या गुलाबी रंग से हटकर कुछ ट्राई करना चाहती हैं तो येलो एंड ग्रीन एंब्रॉयडरी सूट चुनें। ऐसे सूट में आपके ऊपर फुल स्लीव में खूब कमाल लगेंगे।

Image credits: social media

शॉर्ट गर्ल्स की कमर दिखेगी ज्यादा Slim, चुनें Manisha से 7 Blouse

नए साल में फैशन क्वीन बुलाएंगे सब! चुनें Jacqueliene से 7 Trendy Dress

Timeless Beauty वाला ग्रेस देंगी 7 जरी सिल्क साड़ी, Gen-Z चुनकर पहनें

कमाऊ बहू के होंगे जलवे ! कंगन छोड़ 2 ग्राम में बनवाएं Gold Bracelet !