Hindi

शॉर्ट गर्ल्स की कमर दिखेगी ज्यादा Slim, चुनें Manisha से 7 Blouse

Hindi

वी नेक एंब्रॉयडरी ब्लाउज

मनीषा रानी ने व्हाइट लहंगे संग वी नेक एंब्रॉयडरी ब्लाउज पहना है। ब्लाउज में धागे से कढ़ाई की गई है। आप भी प्लेन लहंगे संग ऐसा ब्लाउज पहन सकती हैं। 

Image credits: instagram
Hindi

सितारा लटकन ब्लैक ब्लाउज

छोटी हाइट की लड़कियां अगर अपने ब्लाउस को फैशनेबल बनाना चाहती हैं तो स्वीटहार्ट नेकलाइन ब्लाउज में नीचे सितारा लटकन लगवाएं।

Image credits: instagram
Hindi

फुल स्लीव ब्लाउज

हल्के वर्क वाली साड़ी के साथ फुल स्लीव्स हैवी एंब्रायडरी ब्लाउज खूबसूरत लुक देते हैं। आप ऐसे ब्लाउज आसानी से ऑनलाइन खरीद सकती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

स्लीवलेस एंब्रॉयडरी ब्लाउज

हल्की ऑर्गेंजा साड़ियों की खूबसूरती फैशनेबल ब्लाउज के साथ बढ़ जाती है। आप स्लीवलेस सीक्वेन एंब्रॉयडरी वाले ब्लाउज पेयर कर सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

डीप वी नेक ब्लाउज

कम हाईट की लड़कियां बोटनेक की बजाय डीप वी नेक ब्लाउज पेयर करें। इससे आपकी खूबसूरती चार गुना बढ़ जाएगी।

Image credits: insta-manisharani002
Hindi

स्लीवलेस प्लेन ब्लाउज

अगर आप चमकीली साटन या फिर सिल्क साड़ी पहन रही हैं तो साथ में कंट्रास्ट कलर का स्लीवलस प्लेन ब्लाउज भी पहन जबरदस्त दिखेंगी।

Image credits: insta-manisharani002

नए साल में फैशन क्वीन बुलाएंगे सब! चुनें Jacqueliene से 7 Trendy Dress

Timeless Beauty वाला ग्रेस देंगी 7 जरी सिल्क साड़ी, Gen-Z चुनकर पहनें

कमाऊ बहू के होंगे जलवे ! कंगन छोड़ 2 ग्राम में बनवाएं Gold Bracelet !

ससुराल में बढ़ेगी बिटिया की शान, शादी से पहले गिफ्ट करें Gold Tops !