Hindi

क्रिसमस आउटफिट्स के साथ पहनें ये जूलरी, हर कोई होगा ग्लैम का दीवाना!

Hindi

क्रिसमस आउटफिट के साथ कैसी जूलरी पहनें

क्रिसमस पार्टी के लिए परफेक्ट जूलरी ढूंढ रही हैं? डायमंड चोकर से लेकर पर्ल नेकलेस तक, जानिए कौन सी जूलरी आपके आउटफिट पर चार चांद लगा देगी।

Image credits: Pinterest
Hindi

डायमंड चोकर नेकपीस

डायमंड चोकर नेकपीस इस तरह के बॉडीकॉन या फिर मिडी ड्रेस के साथ बहुत जचेगी। आप वेलवेट आउटफिट के साथ डायमंड या एडी की जूलरी पहनें।

Image credits: Pinterest
Hindi

पर्ल नेकलेस

पर्ल नेकलेस सिंपल और स्वीट के साथ रीच और रॉयल लुक देगा। पर्ल नेकपीस आपके रेड आउटफिट के साथ खूब जचेगा। इसके साथ पर्ल टॉप्स या ड्रॉप इयररिंग भी मैच होगा।

Image credits: Pinterest
Hindi

गोल्डन स्टेटमेंट जूलरी

हाईनेक आउटफिट हो या फिर हॉल्टरनेक ड्रेस, इसके साथ इस तरह के गोल्डन स्टेटमेंट जूलरी आपके ड्रेस के साथ खूब मैच होगी और दिखने में भी अच्छा लगेगा।

Image credits: Pinterest
Hindi

मिनिमल नेकलेस

ऑफ शोल्डर गाउन, बॉडिकॉन ड्रेस और मिनी ड्रेस के साथ इस तरह के मिनिमल नेकलेस और लेयर्ड ब्रेस्लेट आपको क्लासी लुक देगा।

Image credits: Pinterest
Hindi

लिंकऑफ नेकलेस विथ क्लॉक पेंडेंट

लिंकऑफ नेकलेस सिंगल लेयर या फिर इसे डबल, ट्रीपल लेयर पहन सकते हैं। ये आपके ब्लैक, रेड और व्हाइट आउटफिट के साथ खूब बढ़िया लगता है।

Image credits: Pinterest

Skinny Girls लगेंगी स्टनिंग, पहनें तो PV Sindhu सी Western outfits

रिका-ब्राजीलियन इंटीमेट एरिया की वैक्सिंग के लिए कौन सी वैक्स है बेस्ट

पिंक साड़ी में गुलाब सी छलकेगी जवानी ! चुने 8 Contrast Blouse Designs

कोहिनूर सी खिलेगी नई बहुरानी, पहनाएं Heavy Embroidery कंट्रास्ट Suits