ब्रालेट ब्लाउज करें Replace, साड़ी संग पहनें Removable Pads फैंसी Bra
Other Lifestyle Dec 24 2024
Author: Shivangi Chauhan Image Credits:pinterest
Hindi
बेबी रफल्ड हॉल्टर ब्रा
खूबसूरत पैटर्न के साथ आप इस तरह की रिमूवेबल पैड्स वाली बेबी रफल्ड हॉल्टर ब्रा ले सकती हैं। इसे आप साड़ी या लहंगा के साथ पेयर करके मॉडर्न लुक पा सककी हैं। ये आपको ₹500 मिल जाएगी।
Image credits: pinterest
Hindi
लेस क्रॉस पैटर्न स्पोर्ट्स ब्रा
स्पोर्ट्स ब्रा डिजाइन में आप इस तरह की आरामदायक फैब्रिक और रिमूवेबल पैड्स के साथ लेस क्रॉस पैटर्न ब्रा चुन सकती हैं। इसे जिम या कैजुअल ड्रेस के साथ पहनकर कमाल लगेंगी।
Image credits: pinterest
Hindi
कीहोल कटआउट स्पोर्टस ब्रा
बैक फुल कवरेज के साथ आप इस तरह की प्रिंटेड कीहोल कटआउट स्पोर्टस ब्रा ले सकती हैं। रिमूवेबल पैड्स के साथ आपको ये ₹500-₹1000 की कीमत में मिल जाएगी।
Image credits: pinterest
Hindi
शीयर पैटर्न टी-शर्ट ब्रा
रोजमर्रा की जरूरतों के साथ आप प्लेन साड़ी के साथ इस तरह की शीयर पैटर्न टी-शर्ट ब्रा चुन सकती हैं। स्मूद फिनिश और रिमूवेबल पैड्स के साथ ऐसे पैटर्न चुनकर ब्रालेट की तरह वियर करें।
Image credits: pinterest
Hindi
प्रिंटेड टॉप स्टाइल ब्रा
ब्रॉड स्ट्रैप और फैंसी प्रिंटेड टॉप स्टाइल ब्रा डिजाइन को आप पार्टी वियर और ग्लैमरस आउटफिट्स के लिए चुन सकती हैं। ये आपको ₹400-₹700 की कीमत में आसानी से मिल जाएंगी।
Image credits: pinterest
Hindi
हॉल्टर नेक ब्रा
फैंसी हॉल्टर स्टाइल और रिमूवेबल पैड्स के साथ आप ऐसी सिंगल कलर ब्रा भी चुन सकती हैं। ये हॉल्टर टॉप और स्लीवलेस ब्लाउज के लिए परफेक्ट हैं।
Image credits: social media
Hindi
ब्रालेट डिजाइन रिमूवेबल पैड्स ब्रा
ट्रेंडी और फैंसी डिजाइन में जो टॉप के रूप आप पहन सकती हैं वो ऐसी ब्रालेट डिजाइन ब्रा हैं। रिमूवेबल पैड्स इसे मल्टी पर्पस बनाते हैं। इसे आप ऑनलाइन कई साइट्स से खरीद सकती हैं।