Hindi

Non-Padded Blouse में मिलेगी डबल सेफ्टी, पहनें अंगरखा डिजाइन ब्लाउज

Hindi

अंगरखा ब्लाउज से पाएं परफेक्ट फिटिंग

अंगरखा ब्लाउज सिंपल ब्लाउज से अलग होता है। इसमें डोरियों से बांधने का डिजाइन दिया रहता है, जिससे आप ब्लाउज को एडजस्ट कर सकते हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

नॉन पैडेड अंगरखा ब्लाउज

अंगरखा ब्लाउज में फैब्रिक की डबल लेयरिंग होती है, इसलिए आपको इसमें पैड्स लगवाने की जरूरत नहीं होती है। आप विद आउट पैड इस तरीके का अंगरखा ब्लाउज बनवा सकती हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

वेलवेट अंगरखा ब्लाउज

वेलवेट फैब्रिक भी स्टिफ और मोटा होता है, इसलिए आपको पैड्स लगवाने की जरूरत नहीं होती है। आप वेलवेट का एंब्रॉयडरी किया हुआ इस तरीके का अंगरखा ब्लाउज भी बनवा सकती हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

गोल्डन अंगरखा ब्लाउज डिजाइन

किसी भी सिंपल सी साड़ी पर कंट्रास्ट ब्लाउज पेयर करने के लिए आप लाइट गोल्ड कलर में डीप वी नेक अंगरखा पैटर्न का ब्लाउज बनवाएं और इसमें नेकलाइन पर वर्क करवाएं।

Image credits: Pinterest
Hindi

कंट्रास्ट अंगरखा ब्लाउज

पिंक कलर की प्रिंटेड सिल्क साड़ी के साथ आप येलो कलर का अंगरखा पैटर्न का ब्लाउज बनवा सकती हैं। इसमें डोरी में लंबे-लंबे टैसल्स भी लगवाएं।

Image credits: Pinterest
Hindi

ब्लैक एंड गोल्ड अंगरखा पैटर्न ब्लाउज

किसी भी प्लेन साड़ी में अपने लुक को एलीवेट करने के लिए आप ब्लैक कलर का अंगरखा स्टाइल का ब्लाउज बनवा सकती हैं, जिसमें स्ट्राइप्स में गोल्डन जरी वर्क किया हुआ है।

Image credits: Pinterest
Hindi

थ्रेड वर्क अंगरखा पैटर्न ब्लाउज

ब्लैक बेस में मल्टी कलर थ्रेड वर्क किया हुआ अंगरखा पैटर्न का हैवी ब्लाउज भी आपको एकदम स्टाइलिश लुक देगा। इसे फुल स्लीव्स का बनवाएं और सर्दियों में वियर करें। 

Image credits: Pinterest

ब्रालेट ब्लाउज करें Replace, साड़ी संग पहनें Removable Pads फैंसी Bra

Oily Skin भी जाएगी गुलाब सी खिल! बजट में यूज करें 6 Makeup Product

विदेशी बहुरानी लगेंगी संस्कारी, चुनें कैटरीना कैफ सी 8 साड़ी

क्रिसमस आउटफिट्स के साथ पहनें ये जूलरी, हर कोई होगा ग्लैम का दीवाना!