Hindi

न्यू ईयर की ठंड में छाएगी गर्माहट! पहनें 7 Cold Shoulder Blouse

Hindi

लेटेस्ट कोल्ड शोल्डर ग्रीन ब्लाउज

नए साल में शादी के माहौल में रंग जमाना चाहती हैं तो कोल्ड शोल्डर स्लीव वाले ब्लाउज आपके लिए बेस्ट ऑप्शन हैं। ग्रीन एंब्रॉयडरी ब्लाउज संग आप सिंपल साड़ी भी पहन जबरदस्त दिखेंगी।

Image credits: pinterest
Hindi

स्ट्राइप कोल्ड शोल्डर पोल्का ब्लाउज

झीनी साड़ियों को रॉयल लुक देने के लिए आप पोल्का वाले स्ट्राइप कोल्ड शोल्डर ट्राई कर सकती हैं। आप चाहे तो सर्दियों के लिए वेलवेट कपड़े में ब्लाउज बनवाएं। 

Image credits: pinterest
Hindi

सिल्क एंब्रॉयडरी ब्लाउज

ऑर्गेंजा साड़ियों में फैशनेबल दिखने के लिए आप सिल्क के कोल्ड शोल्डर स्लीव ब्लाउज पहन सकती हैं। स्लीव्स में रफल बॉर्डर जरूर जुड़वाएं। 

Image credits: pinterest
Hindi

गोल्डन कोल्ड स्लीव ब्लाउज

गोल्डन वर्क वाली किसी भी साड़ी के साथ आप गोल्डन कोल्ड स्लीव ब्लाउज लुक कैरी कर सकती हैं। साथ में हल्की ज्वेलरी पेयर करें।

Image credits: pinterest
Hindi

कॉटन कोल्ड शोल्डर ब्लाउज

जरूरी नहीं है कि कोल्ड शोल्डर स्लीव सिर्फ एंब्रॉयडरी ब्लाउज में ही गॉर्जियस लुक देती हो। आप प्लेन कॉटन कपड़े के ब्लाउज में भी ऐसी स्लीव बनवा सकती हैं। 

Image credits: pinterest
Hindi

ब्लैक एंब्रॉयडरी ब्लाउज

अपने वॉर्डरोब में ऐसा ब्लाउज जरूर रखें जो कई साड़ियों संग आसानी से मैच हो जाए। ब्लैक एंब्रॉयडरी कोल्ड शोल्डर ब्लाउज आपके लिए बेस्ट ऑप्शन होगा।

Image credits: pinterest

18+ बाली उमरिया में लचकाएं कमरिया, पहनें महिमा मकवाना से फ्लेयर लहंगे

Office के लिए कम बजट में Stylish Option, ₹300 में लें वूलन कुर्तियां

क्रॉप टॉप लहंगा के साथ बनाएं ये हेयरस्टाइल, दिखेंगी स्टाइलिश और क्लासी

Non-Padded Blouse में मिलेगी डबल सेफ्टी, पहनें अंगरखा डिजाइन ब्लाउज