Hindi

18+ बाली उमरिया में लचकाएं कमरिया, पहनें महिमा मकवाना से फ्लेयर लहंगे

Hindi

शिमरी सिल्वर लहंगा

यंग गर्ल्स पर सिल्वर कलर बहुत ही स्टाइलिश लगता हैं। आप महिमा की तरह सिल्वर कलर का सीक्वेंस वर्क किया हुआ मोनोक्रोम लहंगा पहन सकती हैं। इसके साथ मिनिमल ज्वेलरी और मेकअप करें।

Image credits: Instagram
Hindi

येलो फ्लोरल प्रिंट लहंगा

येलो कलर के सिल्क फैब्रिक में पिंक कलर के फ्लोरल डिजाइन वाला लहंगा भी आपको एकदम स्टनिंग लुक देगा। इसके साथ टिशू की प्लेन चुन्नी कैरी करें।

Image credits: Instagram
Hindi

प्रिंटेड लहंगा लुक

मल्टी कलर फ्लावर प्रिंट डिजाइन वाला लहंगा भी आपको एकदम स्टनिंग लुक देगा। इसके साथ डीप नेक ब्लाउज पहने और स्लीव्स में टैसल्स लगवाएं।

Image credits: Instagram
Hindi

रेड लहंगे में लगे प्यारी कुड़ी

भैया या दीदी की शादी में यंग गर्ल्स इस तरीके का रेड कलर का कलीदार लहंगा पहन सकती हैं। जिसके ऊपर व्हाइट कलर का जरी वर्क है। इसके साथ नेट की चुन्नी पेयर करें।

Image credits: Instagram
Hindi

प्लेन टरकॉइस ब्लू लहंगा

टरकॉइस कलर भी यंग गर्ल्स पर बहुत खूबसूरत लगेगा। आप लो वेस्ट पैटर्न का प्लेन लहंगा कैरी करें। इसके साथ प्रिंटेड एल्बो स्लीव्स ब्लाउज पहने और हाथों में चुन्नी ड्रेप करें।

Image credits: Instagram
Hindi

येलो लहंगा विद कंट्रास्ट ब्लाउज

लेमन येलो कलर के टिशू फैब्रिक लहंगे के साथ आप कंट्रास्ट में रेड कलर का स्ट्रैपी ब्लाउज पहन सकती हैं और इसके साथ टिशू की ही चुन्नी स्टाइल करें।

Image credits: Instagram
Hindi

इंडो वेस्टर्न पीच लहंगा करें ट्राई

आप महिमा की तरह प्लीटेड पीच कलर की स्कर्ट के साथ पफ स्लीव्स डिजाइन वाला ब्लाउज पेयर करें। इस पर चुन्नी कैरी करने की भी जरूरत नहीं हैं। 

Image credits: Instagram

Office के लिए कम बजट में Stylish Option, ₹300 में लें वूलन कुर्तियां

क्रॉप टॉप लहंगा के साथ बनाएं ये हेयरस्टाइल, दिखेंगी स्टाइलिश और क्लासी

Non-Padded Blouse में मिलेगी डबल सेफ्टी, पहनें अंगरखा डिजाइन ब्लाउज

ब्रालेट ब्लाउज करें Replace, साड़ी संग पहनें Removable Pads फैंसी Bra