Hindi

Gold Bali देकर करें लाडली के हाथ पीले ! केवल 1 ग्राम में बनवाएं

Hindi

सोने की बाली डिजाइन

बेटी की शादी होने वाली है। खर्चे ज्यादा है लेकिन विदाई से कुछ गिफ्ट देना चाहते हैं तो अब 1 ग्राम में बनने वाली सोने की बाली दे सकते हैं। ये प्यार+स्टाइल दोनों बढ़ाएंगी। 

Image credits: instagram
Hindi

गोल्ड मोती बाली

बेटी फैशनेबल हैं तो प्योर गोल्ड की बजाय सोना+मोती वर्क स्टाइल ऐसी बाली बनवाएं। जिसे वह डेलीवियर के तौर पर भी पहन सकती हैं। 

Image credits: instagram
Hindi

कान की बाली गोल्ड

जालीदार डिजाइन पर ऐसी लोटस स्टाइल कान की बाली मैरिड वुमन पर खिलेंगी। ये मॉर्डन जूलरी के लिए पहली पसंद है। ये दिखने में जितनी भड़कीली है इसके रेट भी उतने ज्यादा होंगे।

Image credits: instagram
Hindi

जोधपुरी कान की गोल्ड बाली

बारीक आईबॉल पैटर्न पर तैयार जोधपुरी गोल्ड बाली रॉयलिटी देती है। बिटिया ज्यादा भारी जूलरी नहीं पहनती हैं तो इसे गिफ्ट कर सकती हैं। इसकी कई वैरायटी बजट के हिसाब से मिल जायेंगे।

Image credits: instagram
Hindi

लड़कियों के लिए गोल्ड बाली

गोल्ड रोज डायमंड ज्लेवरी में रायलिटी के साथ नजाकत जोड़ देता है। आपका बजट अच्चा है तो बेटी के विदा होने से पहले ऐसी लटकन वाली बाली उपहार में देकर उसका दिन जरूर खास बनाएं। 

Image credits: instagram
Hindi

लटकन वाली गोल्ड बाली

हार्ट शेप गोल्ड बाली कभी आउट ऑफ ट्रेंड नहीं होती है। आप वही बेसिक डिजाइन पहनकर बोर हो चुकी हैं तो वॉर्डरोब में इसे जरूर शामिल करें। 

Image credits: instagram
Hindi

स्मॉल गोल्ड बाली

ऐसी गोल्ड बाली ज्यादा महंगी भी नहीं होंगी। आप एक ग्राम में इसे तैयार करवा सकती हैं। ये डेलिवियर के लिए परफेक्ट च्वाइज है। गोल्ड शॉप पर इसकी कई डिजाइन मिल जायेंगी। 

Image credits: instagram

छनछन गाएगा पिया का जिया! चुनें Shreya Ghoshal से 7 इंडो वेस्टर्न Dress

ब्रा का बचेगा खर्चा, पहनें 8 तरह के पैडेड सलवार सूट

स्वेटर-जैकेट को करें स्किप, फुल Fashion से पहनें Jacket Blouse Designs

स्टाइलिश बहू का मिलेगा टैग ! पहनें Deepika Padukone से 8 सलवार सूट