Hindi

4GM सोने में बनवाएं ऐसी 7 Gold चूड़ी, बिटिया की शादी में आएंगी काम

Hindi

घूंघरू पैटर्न गोल्ड चूड़ी

आप कुछ डिफरेंट लुक चाह रही हैं तो ये मॉर्डन घूंघरू पैटर्न गोल्ड चूड़ी डिजाइन हमेशा स्टनिंग लगती हैं। इस तरह की डिजाइन हमेशा एवरग्रीन लगेगी।

Image credits: social media
Hindi

स्टोन स्टडेड गोल्ड चूड़ी

नग वर्क यानि स्टोन स्टडेड गोल्ड चूड़ी भी डेलीवियर के लिए परफेक्ट हैं। जूलरी शॉप में इसकी कई वैरायटी मिल जाएंगी। अगर आप ज्यादा चूड़ियां नहीं पहनती हैं तो ये ऑप्शन बेस्ट है।

Image credits: pinterest
Hindi

एडजेस्टबल गोल्ड चूड़ी

इस तरह की एडजेस्टबल गोल्ड चूड़ी हमेशा प्यारी लगती हैं। इन्हें एथनिक-वेस्टर्न और फॉर्मल सभी के साथ स्टाइल किया जा सकता है। ये वर्किंग वुमन के लिए परफेक्ट हैं।

Image credits: social media
Hindi

फ्लोवर पैटर्न यूनिक गोल्ड चूड़ी

सोने में आप इस तरह की फ्लोवर पैटर्न यूनिक गोल्ड चूड़ी भी कस्टमाइज करा सकती हैं। इस तरह के डिजाइन शादी के बाद हर तरह के बैंगल्स के साथ परफेक्ट बैठते हैं।

Image credits: social media
Hindi

मीनाकारी स्टाइल गोल्ड चूड़ी

इस तरह की मीनाकारी स्टाइल गोल्ड चूड़ी क्लासी लुक देती हैं। आप इसे जींस या फिर सूट-साड़ी के साथ स्टाइल करें। 

Image credits: social media
Hindi

कटवर्क गोल्ड चूड़ी डिजाइन

मार्केट में इस तरह की कटवर्क गोल्ड चूड़ी डिजाइन बजट के अकॉर्डिंग मिल जाएगी। आप ऐसे पैटर्न भी सिंगल सेट में ले सकती हैं।

Image credits: social media
Hindi

ट्विटेड गोल्ड चूड़ी

गोल्ड पैटर्न में आप इस तरह की ट्विटेड गोल्ड चूड़ी भी ले सकती हैं। ये एवरग्रीन पैटर्न हैं जो हमेशा ट्रेंड में रहती हैं। 

Image credits: pinterest

Merry Christmas पर फ्रेंड्स और फैमिली को भेजें प्यारे कोट्स और मैसेज

वेस्टर्न ड्रेस को दें इंडियन टच, मॉर्डन गर्ल लगाएं मेहंदी के 8 डिजाइंस

Gold Bali देकर करें लाडली के हाथ पीले ! केवल 1 ग्राम में बनवाएं

छनछन गाएगा पिया का जिया! चुनें Shreya Ghoshal से 7 इंडो वेस्टर्न Dress