आप कुछ डिफरेंट लुक चाह रही हैं तो ये मॉर्डन घूंघरू पैटर्न गोल्ड चूड़ी डिजाइन हमेशा स्टनिंग लगती हैं। इस तरह की डिजाइन हमेशा एवरग्रीन लगेगी।
नग वर्क यानि स्टोन स्टडेड गोल्ड चूड़ी भी डेलीवियर के लिए परफेक्ट हैं। जूलरी शॉप में इसकी कई वैरायटी मिल जाएंगी। अगर आप ज्यादा चूड़ियां नहीं पहनती हैं तो ये ऑप्शन बेस्ट है।
इस तरह की एडजेस्टबल गोल्ड चूड़ी हमेशा प्यारी लगती हैं। इन्हें एथनिक-वेस्टर्न और फॉर्मल सभी के साथ स्टाइल किया जा सकता है। ये वर्किंग वुमन के लिए परफेक्ट हैं।
सोने में आप इस तरह की फ्लोवर पैटर्न यूनिक गोल्ड चूड़ी भी कस्टमाइज करा सकती हैं। इस तरह के डिजाइन शादी के बाद हर तरह के बैंगल्स के साथ परफेक्ट बैठते हैं।
इस तरह की मीनाकारी स्टाइल गोल्ड चूड़ी क्लासी लुक देती हैं। आप इसे जींस या फिर सूट-साड़ी के साथ स्टाइल करें।
मार्केट में इस तरह की कटवर्क गोल्ड चूड़ी डिजाइन बजट के अकॉर्डिंग मिल जाएगी। आप ऐसे पैटर्न भी सिंगल सेट में ले सकती हैं।
गोल्ड पैटर्न में आप इस तरह की ट्विटेड गोल्ड चूड़ी भी ले सकती हैं। ये एवरग्रीन पैटर्न हैं जो हमेशा ट्रेंड में रहती हैं।