New Year की शाम होगी रंगीन ! पहनें Ananya Panday सी Designer Saree
Other Lifestyle Dec 24 2024
Author: Anshika Tiwari Image Credits:instagram
Hindi
ब्लैक साड़ी में दिखेगा जलवा
नये साल का जश्न मनाने के लिए पति संग डेट पर जाने वाली हैं तो वेस्टर्न की बजाय अनन्या पांडे से ब्लैक साड़ी पहनें। एक्ट्रेस ने ब्रालेट ब्लाउज चुना। जो क्लासी+हॉट दोनों लग रहा है।
Image credits: instagram
Hindi
साटन साड़ी में दिखाएं अदाएं
पार्टी के लिए साटन साड़ी पहनकर जा सकती हैं। ये बॉडी संग फिगर भी फ्लॉन्ट करता है। इसे पहनने के बाद पतिदेव की नजरें आपसे हटेगी नहीं। बाजार में 2K तक ऐसी साड़ी मिल जायेगी।
Image credits: instagram
Hindi
ऑर्गेंजा साड़ी बनाएगी खास
अनन्या पांडे ने प्लेन येलो कलर आर्गेंजा साड़ी को हॉल्टर नेक ब्लाउज संग स्टाइल किया है। ये साड़ी 1 हजार तक मिल जाएगी। आप इसे रिवीलिंग ब्लाउज के साथ पहन हॉल लग सकती हैं।
Image credits: instagram
Hindi
स्ट्राईप्ड साड़ी में क्लासी लुक
स्ट्राईप्ड साड़ी 2024 में खूब पसंद की गई। ये फैशनेबल डीवा दिखाने के साथ बहुत शानदार लुक देती है। आप कुछ अलग ट्राई करना चाहती हैं तो पार्टी लुक के लिए इसे चुन सकती हैं।
Image credits: instagram
Hindi
रेड पहन बिखेरें जलवा
रफल रेड साड़ी की वर्क-सोबर वैरायटी ऑनलाइन-ऑफलाइन खरीदी जा सकती है। अनन्या पांडे ने डीप नेक ब्लाउज और वन सिंगल चोकर नेकलेस संग साड़ी टीमअप की है।
Image credits: instagram
Hindi
नेट साड़ी देगी हॉट लुक
नेट साड़ी डिमांड में रहती है। पार्टी में जा रही हैं तो हैवी वर्क की बजाय प्रिंटेड फैब्रिक नेट साड़ी चुनें। आप भी अनन्या की तरह स्ट्रैपी ब्लाउज और नो जूलरी संग लुक कंप्लीट करें।
Image credits: instagram
Hindi
एंब्रॉयडरी साड़ी संग दिखें स्टनिंग
गोल्डन साड़ी पार्टी-फंक्शन के लिए बेस्ट कॉम्बिनेशन है। आप फैशन की कई परिभाषा लिखना चाहती हैं तो इसे वॉर्डरोब में जरूर शामिल करें। एक्ट्रेस ने डीप नेक ब्लाउज संग इसे स्टाइल किया।