नये साल का जश्न मनाने के लिए पति संग डेट पर जाने वाली हैं तो वेस्टर्न की बजाय अनन्या पांडे से ब्लैक साड़ी पहनें। एक्ट्रेस ने ब्रालेट ब्लाउज चुना। जो क्लासी+हॉट दोनों लग रहा है।
पार्टी के लिए साटन साड़ी पहनकर जा सकती हैं। ये बॉडी संग फिगर भी फ्लॉन्ट करता है। इसे पहनने के बाद पतिदेव की नजरें आपसे हटेगी नहीं। बाजार में 2K तक ऐसी साड़ी मिल जायेगी।
अनन्या पांडे ने प्लेन येलो कलर आर्गेंजा साड़ी को हॉल्टर नेक ब्लाउज संग स्टाइल किया है। ये साड़ी 1 हजार तक मिल जाएगी। आप इसे रिवीलिंग ब्लाउज के साथ पहन हॉल लग सकती हैं।
स्ट्राईप्ड साड़ी 2024 में खूब पसंद की गई। ये फैशनेबल डीवा दिखाने के साथ बहुत शानदार लुक देती है। आप कुछ अलग ट्राई करना चाहती हैं तो पार्टी लुक के लिए इसे चुन सकती हैं।
रफल रेड साड़ी की वर्क-सोबर वैरायटी ऑनलाइन-ऑफलाइन खरीदी जा सकती है। अनन्या पांडे ने डीप नेक ब्लाउज और वन सिंगल चोकर नेकलेस संग साड़ी टीमअप की है।
नेट साड़ी डिमांड में रहती है। पार्टी में जा रही हैं तो हैवी वर्क की बजाय प्रिंटेड फैब्रिक नेट साड़ी चुनें। आप भी अनन्या की तरह स्ट्रैपी ब्लाउज और नो जूलरी संग लुक कंप्लीट करें।
गोल्डन साड़ी पार्टी-फंक्शन के लिए बेस्ट कॉम्बिनेशन है। आप फैशन की कई परिभाषा लिखना चाहती हैं तो इसे वॉर्डरोब में जरूर शामिल करें। एक्ट्रेस ने डीप नेक ब्लाउज संग इसे स्टाइल किया।