हैवी सूट की तलाश है तो पीवी सिंधु नेक एंब्रॉयडरी सूट से बढ़िया कुछ नहीं है। बाजार में ऐसे कलीदार फ्लोरलेंथ सूट के कई ऑप्शन मिल जाएंगे। इसे ब्राइच पीच की जगह आप अंडर टोन में ही लें।
Image credits: PV Sandhu/instagram
Hindi
फुल स्लीव सिल्क सूट
आप सेसी और सोबर दिखना चाहती हैं तो नो जूलरी लुक के साथ ऐसा फुल स्लीव सिल्क सूट चुनें। ये काफी लाइटवेट फैब्रिक से बना है जिसकी खूबसूरती बढ़ाने के लिए कंट्रास्ट कलर दुपट्टा है।
Image credits: PV Sandhu/instagram
Hindi
लेमन शेड प्लाजो सेट
इस तरह का सूट बाजार में 1500 के अंदर मिल जाएगा। पीवी सिंधु ने लेमन शेड प्लाजो चुना है इसपर बेबी पिंक फ्लोरल डिजाइन है। आप भी डस्की टोन पर ऐसा पीस खरीद सकती हैं।
Image credits: PV Sandhu/instagram
Hindi
ओरेंज शेड अनारकली सूट
डस्की हो आप तो इस तरह का ओरेंज शेड वाला अनारकली चुन सकती हैं। ये कलर सांवली गर्ल्स पर खूब अच्छा लगता है। साथ में सिल्वर नहीं हमेशा गोल्डन एंब्रायडरी चुनें, इसे रूप खिला-खिला लगेगा।
Image credits: PV Sandhu/instagram
Hindi
लाइट प्रिंटेड आइवरी सूट
सोबर सलवार सूट की तलाश में हैं तो पीवी सिंधु की तरह ऐसा लाइट प्रिंटेड आइवरी सूट चुन सकती हैं।इसमें शॉर्ट कलीदार कुर्ती संग प्लाजो चुनें। साथ में लाइट दुपट्टा या श्रग लें।