Hindi

गोल्डन सिल्क साड़ी-लाल सुर्ख लहंगा, ऐसा रहा PV Sindhu का Wedding look

Hindi

वेंकट दत्ता साई के साथ हुई पीवी सिंधु की शादी

बैडमिंटन स्टार पीवी सिंधु ने हाल ही में हैदराबाद के बिजनेसमैन वेंकट दत्ता साई के साथ उदयपुर में सात फेरे लिए। उनकी शादी की तस्वीर तेजी से वायरल हो रही है।

Image credits: Instagram
Hindi

गोल्डन सिल्क साड़ी पहनी दिखीं पीवी सिंधु

पीवी सिंधु ने शादी साउथ कल्चर से की और अपने वेडिंग में उन्होंने गोल्डन कलर की सिल्क की साड़ी पहनी। जिसे मनीष मल्होत्रा ने डिजाइन किया है। उन्होंने एक लॉन्ग गोल्डन चुन्नी सिर पर ली।

Image credits: Instagram
Hindi

एमराल्ड ज्वेलरी से लुक किया पूरा

पीवी सिंधु ने गोल्डन सिल्क साड़ी के साथ रॉयल लुक के लिए कुंदन और एमराल्ड का रानी हार और चोकर सेट पहना। इसके साथ उसी से मैच करते हुए इयररिंग्स और माथा पट्टी लगाई।

Image credits: Instagram
Hindi

लाल कांजीवरम साड़ी

अपने शादी के फंक्शन में पीवी सिंधु एकदम साउथ इंडियन ब्यूटी लगीं। उन्होंने रेड और गोल्डन कलर की कांजीवरम साड़ी भी कैरी की और इसके साथ साउथ की ट्रेडिशनल ज्वेलरी पहनीं।

Image credits: Instagram
Hindi

पीवी सिंधु का इंडो वेस्टर्न लुक

पीवी सिंधु ने अपनी शादी के फंक्शन में इंडो वेस्टर्न लुक भी अपनाया। उन्होंने पेस्टल कलर का लहंगा और क्रॉप टॉप पहना और इसके साथ हैवी हेड एसेसरीज लगाई।

Image credits: Instagram
Hindi

लाल लहंगे में प्यारी लगी पीवी सिंधु

पीवी सिंधु ने रेड कलर का लहंगा भी चुना। उन्होंने प्लेन फुल स्लीव्स ब्लाउज के साथ रेड और गोल्डन कलर का फ्लेयर लहंगा पहनना और गोल्डन हैवी ज्वेलरी पेयर की।

Image credits: Instagram
Hindi

मैजेंटा पिंक लहंगा लुक

पीवी सिंधु ने मैजेंटा पिंक कलर का लहंगा भी कैरी किया, जिस पर खूबसूरत केरी और मोर का डिजाइन है। इसके साथ उन्होंने फुल स्लीव्स ब्लाउज पेयर किया। 

Image credits: Instagram

कभी पैरों की तो कभी कलाई की बढ़ेगी शोभा, चुनें 8 स्टोन्स कलरफुल पायल

घर के कोनों को फ्रेश कर देंगे संतरे के छिलके, फेंके नहीं ऐसे करें USE

Dusky Girl लगेंगी ब्यूटीफुल Chic, पीवी सिंधु से लें सूट स्टाइलिंग Tips

PV Sindhu की स्टनिंग 7 लहंगा-चोली, जो Bridesmaids को बना देंगी बार्बी!