Gen Z चलाएं हुस्न का जादू,चुनें बंदिश बैंडिट्स की तमन्ना की 8 साड़ी
Other Lifestyle Dec 25 2024
Author: Nitu Kumari Image Credits:Instagram
Hindi
एंब्रॉयडरी शिफॉन की साड़ी विद ब्रालेट ब्लाउज
लाइटवेट शिफॉन साड़ी की साड़ी यंग गर्ल पर खूब जमती है। लाइट कलर के इस साड़ी के बॉर्डर पर थ्रेड का सुंदर काम किया गया है। इसके साथ तमन्ना चौधरी ने ब्रालेट ब्लाउज पहना हैं।
Image credits: Instagram
Hindi
मैरुन कलर की शिमरी साड़ी
महफिल में साजन का दिल चुराना है तो फिर आप मैरुन कलर के इस ड्यूल शेड शिमरी साड़ी को चुन सकती हैं। यंग गर्ल जब स्ट्रैप्स ब्लाउज के साथ इसे पहनेंगी तो हर कोई देखता ही रह जाएगा।
Image credits: Instagram
Hindi
मेटैलिक सीक्वेंस वर्क साड़ी
तमन्ना चौधरी की इस साड़ी लुक को देखकर दिल धड़क उठा ना। मेटैलिक सीक्वेंस वर्क साड़ी हर ओकेजन के लिए परफेक्ट है। इस तरह की साड़ी के साथ ग्लॉसी मेकअप और भी सुंदर लगेगी।
Image credits: Instagram
Hindi
फ्लावर वर्क पेस्टल साड़ी
फ्लावर वर्क पेस्टल साड़ी Gen Z जनरेशन को ग्लैमरस लुक से नवाजने का काम करेगी। बंदिश बैंडिट्स की अदाकारा की तरह इस साड़ी को अपने वार्डरोब में रखें।
Image credits: Instagram
Hindi
येलो शिफॉन की फ्यूजन साड़ी
लाइटवेट शिफॉन साड़ी को स्टेटमेंट बेल्ट और हील्स के साथ पहनें। यह लुक तमन्ना के कैरेक्टर का एक सिग्नेचर स्टाइल है।
Image credits: Instagram
Hindi
बनारसी साड़ी विद कॉन्ट्रास्ट ब्लाउज
पारंपरिक बनारसी साड़ी को तमन्ना की तरह एक कॉन्ट्रास्ट ब्लाउज के साथ पेयर करें। यह लुक आपको ज्यादा अट्रैक्टिव बनाने का काम करेगी।
Image credits: Instagram
Hindi
रेड कलर की रफल साड़ी
बेल्ट के साथ रफल साड़ी फ्यूजन लुक क्रिएट करती हैं।यह लुक पार्टी के लिए आइडियल है। आप इसके साथ सिल्वर बेल्ट जोड़ें।