Hindi

Border Embroidery में चुनें Velvet Saree, रॉयल बहुरानी करेगी Rock

Hindi

सिल्वर एंब्रायडरी बॉर्डर वेलवेट साड़ी

सर्दियों में वेलवेट की साड़ी का क्रेज खूब बढ़ जाता है। आप ब्लैक कलर की सिंपल सिल्वर एंब्रायडरी बॉर्डर वाली वेलवेट साड़ी डिजाइन को फुल स्लीव ब्लाउज संग पहन सकती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

एथनिक ब्रॉड बॉर्डर वेलवेट साड़ी

खास और ट्रेडिशनल मौकों के लिए आप इस तरह की एथनिक ब्रॉड बॉर्डर वेलवेट साड़ी से सज-संवर सकती हैं। इसे कंट्रास्ट ब्लाउज संग वियर करेंगी तो ये कमाल लगेंगी।

Image credits: pinterest
Hindi

डबल फैब्रिक नेट एंड वेलवेट साड़ी

आपको वेलवेट साड़ी में सीक्वेन से लेकर जरी वर्क तक के बॉर्डर आसानी से मिल जाएंगे। आप इस तरह की डबल फैब्रिक नेट एंड वेलवेट साड़ी को चुनकर स्टाइलिश लग सकती हैं। 

Image credits: pinterest
Hindi

गोटा बॉर्डर प्लेन वेलवेट साड़ी

अगर आप एंब्रायडरी बॉर्डर पसंद नहीं करती हैं तो इस तरह की सोबर गोटा बॉर्डर प्लेन वेलवेट साड़ी चुन सकती हैं। इसे पहनकर आपकी खूबसूरती और भी ज्यादा निखर जाएगी। 

Image credits: pinterest
Hindi

स्टोन एंब्रायडरी वेलवेट साड़ी

इस वेलवेट साड़ी के बॉर्डर पर कमाल की स्टोन एंब्रायडरी की गई है। जिसकी वजह से बॉर्डर वेलवेट साड़ी स्टनिंग लग रही है। इसे आप मैचिंग ब्लाउज संग पेयर करें।

Image credits: pinterest
Hindi

एंब्रायडरी पल्लू बॉर्डर वर्क वेलवेट साड़ी

इस वेलवेट साड़ी के पल्लू पर अलग और बॉटम में अलग कलर के फैब्रिक और एंब्रॉयडरी वर्क को चुना गया है। इसक वजह से साड़ी अपने आप में डिजाइनर लग रही है। इससे भी आप आइडिया ले सकती हैं।

Image credits: instagram

Gen Z चलाएं हुस्न का जादू,चुनें बंदिश बैंडिट्स की तमन्ना की 8 साड़ी

हरी-हरी ग्वार फली से खिल उठेगा आंगन, 60 दिन में सब्जी से भर जाएगा आंगन

गोल्डन सिल्क साड़ी-लाल सुर्ख लहंगा, ऐसा रहा PV Sindhu का Wedding look

कभी पैरों की तो कभी कलाई की बढ़ेगी शोभा, चुनें 8 स्टोन्स कलरफुल पायल