Hindi

इकलौती बहू करेगी गुणगान ! इन Gold Rings से करें गोदभराई

Hindi

सोने की अंगूठी

घर में जल्द बहू आने वाली है तो गोदभराई में कुछ न कुछ खास देना बनता है। आप नेकलेस-चेन नहीं देना चाहती हैं तो बजट में रहते हुए 1-2 ग्राम की गोल्ड रिंग गिफ्ट कर सकती हैं। 

Image credits: INSTAGRAM
Hindi

लड़कियों के लिए सोने की अंगूठी

आने वाली बहू अगर जॉब करती है तो उसे भारी डिजाइन के बदले इस तरह की क्यूबिक स्टाइल स्मार्ट रिंग गिफ्ट कर सकती हैं। इसे अटैच पैर्टन पर तैयार किया गया है। ये हाथों में अलग से चमकेगी।

Image credits: INSTAGRAM
Hindi

1 ग्रान सोने की रिंग

बजट कम हैं तो नग वर्क पर ऐसी छल्ले वाली अंगूठी तोहफे में दे सकती हैं। ये पूरी अंगुली कवर करती है। ऐसी डिजाइन की कई वैरायटी मिल जायेंगी। इसे डेलिवियर में पहन सकती हैं।

Image credits: INSTAGRAM
Hindi

महिलाओं के लिए गोल्ड रिंग

डबल लेयर पर ये गोल्ड रिंग देख बहूरानी फूली नहीं समाएंगी। हालांकि ये देखने में जितनी हैवी है उसके दाम भी उतने ज्यादा होगा। जहां नग वर्क के साथ बीच में डायमंड लगा है।

Image credits: INSTAGRAM
Hindi

गोल्ड-डायमंड रिंग

2024 में एस्थेटिक लुक का क्रेज रहा। आप इकलौती बहूरानी का स्वागत स्पेशल तरीके से करते हुए रोज गोल्ड डायमंड रिंग गिफ्ट करें। हालांकि इसे खरीदने के लिए खर्चा थोड़ा ज्यादा हो सकता है।

Image credits: INSTAGRAM
Hindi

गोल्ड रिंग डिजाइन

ऐसे इंडियन गोल्ड रिंग शादियों में सबसे ज्यादा पसंद की जाती है। बहू को कुछ ट्रेडिशनल गिफ्ट करना चाहती हैं तो बारीक वर्क पर इसे चुनें। ये 1-5 ग्राम सोने में आराम से बन जायेगी।

Image credits: INSTAGRAM
Hindi

मॉर्डन गोल्ड रिंग

एडजस्टेबल गोल्ड रिंग वर्किंग वुमन की स्टाइल में क्लास जोड़ देगा। यहां क्यूबिक चेन वर्क पर इसे बनाया गया है। जहां बीच में डायमंड छल्ला लगा है। आप भी इससे इंस्पिरेशन ले सकती हैं।

Image credits: INSTAGRAM

भर-भर टोकरी निकलेगी भिंडी,गमले में ऐसे उगाएं केमिकल फ्री राम तरोई

हाथों को न दें कष्ट! बेहतरीन तरीके से Makeup ब्लेंड करेंगे 6 Brush

Border Embroidery में चुनें Velvet Saree, रॉयल बहुरानी करेगी Rock

Gen Z चलाएं हुस्न का जादू,चुनें बंदिश बैंडिट्स की तमन्ना की 8 साड़ी